Offline Blog Editor क्या है, Top-5 Best Offline Blog Editor

क्या आप जानते है Offline Blog Editor क्या है. अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको Offline Blog Editor के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है. “Offline Blog Editor क्या होता है? Offline Blog Editor किसे कहते है? What is Offline Blog Editor in Hindi.” Offline Blog Editor की जानकारी देने के साथ-साथ Top-5 Best Offline Blog Editor के बारे में भी बताऊंगा ताकि आप एक अच्छा Offline Blog Editor choose कर पाए.

offline-blog-editor

Offline Blog Editor क्या होता है? What is Offline Blog Editor in Hindi.

Offline Blog Editor एक ऐसा Amazing Tool है जिसकी मदद से ब्लॉगर बिना Internet के भी Blog Post लिख सकते है. “Offline Blog Editor” में भी आपको वो सब मिल जात है जो Online Blog Editor में होता है. अगर आपके Area में Stable Internet Connection नही है तो ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर आपके लिए Excelent Tool है.

कई बार हमारे पास Weak Internet Connection होता है या फिर Internet Data खत्म हो जाता है ऐसी Situation में आप Offline Blog Editor का इस्तेमाल करके अपना काम जारी रख सकते है. जब आपका इन्टरनेट On हो जाए तब directly Blog में Post Publish कर सकते है तो है ना गजब का Idea.

Advantage Of Offline Blog Editor

ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर के बहुत सारे फायदे है जिसके बारे में नीचे बता रहा हूँ.

1. बिना इन्टरनेट के काम करता है, इसका मतलब है आप इन्टरनेट ना होने पर भी ब्लॉग पोस्ट लिख पाएंगे.


2. ऑनलाइन ब्लॉग एडिटर में हमे कई तरह से Bug देखने को मिलते है जिसकी बजह से कई बार हमारी पोस्ट भी Remove हो जाती है.


3. इससे Post लिखने की Speed में भी फर्क पड़ता है क्योंकि इसको इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती.


4. जब आप Microsoft Word में Article लिखते है तो आपने देखा होगा उसमे Extra Code Add हो जाते है, लेकिन Offline Blog Editor में ऐसा नहीं होता.

Top-5 Best Offline Blog Editor

मैं आपको 5 ऐसे ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर बताने जा रहा हूँ जो Blogger, WordPress और Drupal जैसे Blogging Platform Support करते है.

1. Windows Live Writer (Windows)

Windows Live Writer (Windows)
इसके नाम से पता चलता है की यह Windows Computer के लिए है और इसे Microsoft ने बनाया है. सबसे बड़ी बात है यह एक दम Free है. इसमें आपको बहुत सारे Fearure मिल जाते और इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है.

Supported Platform: WordPress, Blogger, TypePad and others.

Download Windows Live Writer

2. BlogDesk (Windows)

BlogDesk एक बहुत ही Simple ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर है. यह सिर्फ Windows user के लिए है. यह बिलकुल Free है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है. इसमें आप Directly Image insert कर सकते है.

Supported Platform: WordPress, MovableType, Drupal, Serendipity and ExpressionEngine.

Download BlogDesk

3. Qumana (Windows & Mac)

Qumana Windows और Mac दोनों के लिए Available है. इसमें आपको Free और Paid 2 Version देखने को मिलते है. यह भी कुल मिला कर अच्छा Offline Blog Editor है.

Supported Platform: WordPress, Blogger, TypePad, MovableType, LiveJournal, and more.

Download Qumana

4. Ecto (Mac)

Ecto को इस्तेमाल करना आसान है और बहुत सारे Feature Provide करवाता है. यह थोडा Costly है इसलिए इसे कम इस्तेमाल करते है लोग. अगर आप Mac User है तो इसको try करके देख सकते है.

Supported Platform: Blogger, Blojsom, Drupal, MovableType, Nucleus, SquareSpace, TypePad, WordPress, and more.

Download Ecto

5. BlogJet (Windows)

BlogJet को सबसे Advanced Offline Blog Editor कह सकते है. इसमें आपको बाकी एडिटर के मुकाबले काफी सारे Feature मिल जाए है. आपको जो Feature चाहिए वो सब आपको इसमें मिलेंगे. यह सिर्फ Windows के लिए Available है. BlogJet के भी Free और Paid 2 Version, अगर आपको अच्छा लगे तो ज्यादा Feature वाला Paid Version ले सकते है.

Supports Platform & Features: WordPress, TypePad, Movable Type, Blogger, MSN Live Spaces, Blogware, BlogHarbor, SquareSpace, Drupal, Community Server, and more

Download BlogJet

In Conclusion

अब आपको पता लग गया होगा Offline Blog Editor क्या होता है? Offline Blog Editor किसे कहते है? इस आर्टिकल में मैंने आपको 5 Offline Blog Post Editor के बारे बताया है.  आप मुझे कमेंट करके जरुर बताए आपको Online Blog Editor अच्छा लगता है या फिर Offline Blog Editor और क्यों ?

जानकारी अच्छी लगी तो इसे बाकी Blogger के साथ भी Share करदे ताकि उनको भी इस आर्टिकल से कुछ Help मिल सके, धन्यवाद.

इसे भी पढ़े

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *