अगर आप Android Mobile इस्तेमाल करते है तो जरुर पता होना चाहिए Google Account क्या होता है ? Google Account कैसे बनाए, Google Account बनाना क्यों जरुरी है. यदि आपको नहीं पता Google Account क्या होता है और कैसे बनता है तो इस आर्टिकल की मदद से आसानी से सीख जाएंगे Google Account कैसे बनाए.
पुराने Android Mobile में ये था की Google Account Login किए बिना भी मोबाइल On हो जाता था. मगर अब नए मोबाइल में बिना Google Account Login करना ही पड़ता है और हमारे पास कोई चारा भी तो नहीं होता. Google Account लॉग इन किए बिना आप गूगल की Services use नहीं कर सकते इसलिए गूगल अकाउंट का Major Role भी है. बाकी हम इस आर्टिकल में बिस्तार से जानेगे Google Account की जरुरत क्यों पड़ती है.
Google Account क्या है और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है?
Google Account को Google Service का Driver कह सकते है क्योंकि Google Services ओ इस्तेमाल करने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है. आपको पता ही होगा Android Google का ही Product है इसलिए इसे चलाने के लिए Google Account की जरुरत पड़ती है. मोबाइल में हमे सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है Google Play Store की और यह Play Store Google ID के बिना चलता नहीं.
साधारण भाषा में कहूँ तो Google Account एक तरह से Google Services का Controller है, जो गूगल सर्विस को चलाने का काम करता है. Google Account की मदद से आप Google Play Store, Google Drive, Google Map, Blogger, Gmail के अलावा भी बहुत सारी Services को इस्तेमाल कर सकते है.
अगर आप Google Account नहीं बनाओगे तो इन सबको इस्तेमाल कर ही नहीं पाओगे. नए मोबाइल को Google account डालकर ही चालु करना पड़ता है, नहीं तो चलता भी नहीं. अब आपको पता चल गया होगा Google Account एक तरह से Google Services का Controller है और इसी Controller की मदद से हम Google Services का Access पा सकते है.
Google Account से क्या-क्या Access कर सकते है ?
Google Account से हमे गूगल की सभी Services का Access मिल जाता है. इसे कहते है 1 तीर से कई निशाने लगाना मतलब 1 गूगल अकाउंट आपका बहुत सारा काम कर देता है. इसकी सबसे बढ़िया बात है हमे ज्यादा पासवर्ड याद रखने नाह पड़ते. तो चलिए जान लेते है गूगलर की मुख्य सर्विस.
Play Store : बाकी कुछ इस्तेमाल करे या न करे मगर गूगल Play Store सभी इस्तमाल करते है क्योंकि इसकी मदद से हम Android Mobile चलाने के लिए Apps Download करते है.
Youtube : अगर आप Youtube पर विडियो डालना चाहते है या फिर किसी विडियो पर कमेंट करना चाहते है तो गूगल अकाउंट के माद्यम से ही कर सकते है.
Blogger : आप ब्लॉग/वेबसाइट बनाना चाहते है तो Blogger की मदद से बना सकते है यह बिलकुल फ्री और इसे गूगल अकाउंट की मदद से Access कर सकते है. ब्लॉग बनाने की जानकारी मैंने यहाँ दी है: ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए
Google Drive : इसकी मदद से आप फोटो, विडियो, ऑडियो कुछ भी ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते. इसके लिए आपको 15GB Free Space मिलता है.
Gmail : Email भेजने के लिए आपको Third Party Service की जरुरत नहीं पड़ती क्योंकि Gmail जिंदाबाद है और बाकी सभी से Secure भी.
Google Map : अगर आप कहीं जाना चाहते हैं और आपको रस्ते बताने वाला कोई नहीं है तो गूगल मेप का सहारा लीजिए और पहुँच जाईये जहाँ जाना चाहते है.
अगर मैं एक-एक करके गूगल की सभी सर्विसेज बताने लग जाऊँगा तो आप भी आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते थक जाएंगे इसलिए अब हम अपने Mian Topic पर आते है और जानते है Google Account कैसे बनाया जाता है.
Google Account कैसे बनाए?
गूगल अकाउंट बनाना कोई मुश्किल बात नहीं है, ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट लगेंगे आपको Google Account Create करने में तो चलिए जान लेते है Google account कैसे बनता है.
1. सबस पहले आप इस Create Google Account पेज पर जाए और Create Account पर क्लिक करे.
2. अब आपको कुछ जानकारी डालनी है.
- आपका First Name और Last Name
- Username को जीमेल ID भी कहते है. Space दिए बिना कोई नाम डाले जो पहले से Registred ना हो.
- 8 अंको से ज्यादा कोई भी पासवर्ड डाले. एक बार फिर से पासवर्ड कन्फर्म करे.
- Next पर क्लिक करे.
3. अब आप अपना Phone Number डाले और Next पर क्लिक करे.
4. अब आपके Phone Number पर जो 6-digit का Code है उसे डालकर Verify पर क्लिक करे. अगर Code नहीं आया है तो Call insted पर क्लिक करे.
5. अब आपको कुछ detail डालनी है
- Recovery Email address, अगर आपके पास पहले से कोई ईमेल ID है तो इसमें डाल सकते है नहीं तो आप इसे खाली छोड़ दे. Recovery Email address उस वक़्त काम आती आती है जब आप पासवर्ड भूल जाते है.
- अपनी Date of Birth डाले
- इसमें आप Gender डाले, Male हो या फिर Female
6. अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी उसमे Privacy and Terms को accept करे आपका अकाउंट बनकर पूरी तरह से Ready हो जाएगा
Congratulation! अब आपका Google Account बनकर पूरी तरह से तैयार है. अब इसे जहाँ चाहो वहां इस्तेमाल कर सकते हो.
In Conclusion
मेरे ख्याल से अब आपको किसी से नहीं पूछना पड़ेगा Google Account क्या होता है ? Google Account कैसे बनाए, Google Account बनाना क्यों जरुरी है. Google account कैसे बनता है. गूगल अकाउंट के साथ-साथ Play Store ID और Gmail Account भी बन गया है. हमेशा की तरह यह जानकारी भी आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इस आर्टिकल में कहीं भी कोई कमी नजर आती है तो कमेंट करके जरुर बताएं.
जानकारी पसंद आई तो एक शेयर तो बनता है बॉस, इसलिए शेयर करने में कोई संकोच ना करे. Thank You
इसे भी पढ़े :
- Google Play Store नहीं खुल रहा ? कैसे ठीक करे
- Google Account का पासवर्ड रिसेट कैसे करे
- Google Account में फोटो कैसे लगाए
- Facebook Page से पैसे कैसे कमाए
- जानिए Google Safe Search क्यों इस्तेमाल करना चाहिए