Skip to content
No results
  • Apps Privacy Policy
  • Base64 Encoder/Decoder Privacy Policy
  • Contact us
  • Dream, Browser – Privacy Policy
  • Only Learns – Blog
  • Only Learns – Tech Blog For Learners
  • Privacy Policy
onlylearns-logo
  • Apps Privacy Policy
  • Base64 Encoder/Decoder Privacy Policy
  • Contact us
  • Dream, Browser – Privacy Policy
  • Only Learns – Blog
  • Only Learns – Tech Blog For Learners
  • Privacy Policy
onlylearns-logo
Google-account-secure-kare-kare
  • Parhlad SutharParhlad Suthar
  • November 30, 2018

Google Account Secure रखने के लिए 3 Important Tips

पिछले आर्टिकल में हमने सीखा था Google account क्या है और Google account कैसे बनाए, वैसे Google Account Hack तो नहीं होता, यदि हैक हो भी जाए तो Recover करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो जाता है. Google account Security के लिए कुछ जरुरी tips बताऊंगा जिन्हें Follow करके अपने Google Account को Secure से Secure कर सकते है.

Google-account-secure-kare-kare

बहुत सारे लोग Mobile से Google Account तो बड़ी आसानी से बना लेते है लेकिन बाद में Google Account का Password भूल जाते है. जब Forgot Password करते है तब Password Reset भी नहीं होता, क्योंकि Google Account Secure रखने के लिए जो settings करनी थी वो उन्होंने की ही नहीं. Google Password Recover करने के 5 तरीकों के बारे में भी बताया है ताकि Password भूल जाओ तब Recover कर सके.

Security हर किसी के लिए मायने रखती है. बात की जाए Google Account की तो इसमें आपको 2 Layer Security रखनी चाहिए. Google Account lost करने के बाद Play Store, Youtube Channel, Gmail, Google Drive, Blogger इन सबका data access नहीं कर पाओगे क्योंकि आपके पास पासवर्ड ही नहीं होगा.

Google Account Secure कैसे करे, 3 जरुरी Tips

Google Account Secure रखने के लिए आप 3 टिप्स भी आजमा लेंगे तो कभी भी आपका अकाउंट हैक नहीं होगा और पासवर्ड भूलने के बाद Recover भी कर पाएंगे.

1. Add Account Recovery

अधिकतर लोग Account Recovery option add ही नहीं करते और यही सबसे बड़ी बेवकूफी होती है. Account Recovery option add करने से आपके अकाउंट की सुरक्षा थोड़ी और बढ़ जाती है. Account Recovery में आपको Mobile Number और Email Id डालनी होती है. इससे Password Recover करने में आसानी होती है और Account में जब कुछ गड़बड़ हो तब Recovery Email पर alert कर दिया जाता है. मैं आपको यही कहूँगा अगर Account Recovery option add नहीं किए है तो आपका अकाउंट बिना ताले की तिजोरी है जिसे कोई भी खोल सकता है.

Account Recovery option add करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करे.

1. सबसे पहले आप Google Account Security पेज पर जाए और अपना account login करे.

2. Scroll Down करके Account Recovery Options ढूंढे.

3. अब आप Recovery Email or Recovery Phone डाले. एक बात का ध्यान रखे Recovery Email or Recovery Phone डालने के बाद Verify करना भी जरुरी होता है.

google-account-me-recovery-add-kaise-kare

Note: अगर आप Recovery Email or Recovery Phone add कर देते हो तो भविष्य में कभी भी आपको Password Forgot करने में दिकात नहीं आएगी. जब आप मोबाइल नंबर बदलो तब एक बार Phone Recovery में जाकर इसे update जरुर कर देना ताकि सुरक्षा बरकरार रहे.

2. Enable 2-Step Verification

2-Step Verification का मतलब होता है Security के लिए 2 स्टेप. By Chance आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड किसी को पता भी चल जाए तो 2-Step Verification आपके अकाउंट की हिफाजत करेगा. 2-Step Verification enable करने से फायदा ये होता है की Account login करने के लिए सबसे पहले आपको पासवर्ड डालना होता है और फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6-digit का जो code आता है उसे डालना पड़ता है. उसके बाद ही Account लॉग इन होता है.

किसी व्यक्ति को आपके अकाउंट का पासवर्ड पता चलने के बाद भी वो कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि लॉग इन OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा और उसे Enter किए बिना Account नहीं खुलेगा. 2-Step Verification Enable करने के बाद आपके अकाउंट की 2 Security layer बन जाती है. चलिए अब जान लेते है 2-Step Verification Enable कैसे करते है.

1. सबसे पहले आप Google Account Security पेज पर जाए और अपना account login करे.

2. Password & sign-in method में  जाए और 2-Step Verification पर क्लिक करे.

2-Step-Verification-enable-kaise-kare

3. अगर आपने Mobile Number add किया होगा तो direct turn on कर सकते है, नहीं तो पहले Mobile Number add करना होगा उसके बाद 2-Step Verification enable कर पाएंगे.

Note : इसे 2-Step Verification Enable करते वक़्त एक बात का ध्यान रखे, जब भी आप किसी unknown pc में Google account लॉग इन करेंगे तब वो मोबाइल आपके पास होना चाहिए जो Number add किया है.

3. Use Strong Password

आपका Password इतना strong होना चाहिए की कोई व्यक्ति या फिर tools Guess भी ना कर पाए. Password में अपना नाम या मोबाइल नंबर कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दूसरी सबसे बड़ी बात सभी चीजों का पासवर्ड कभी भी एक जैसा ना रखे जैसे Facebook का भी वही पासवर्ड, गूगल का भी वही, instagram का भी वही. ऐसे में आपका अकाउंट पता लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता इसलिए सभी के लिए Unique & strong Password होना चाहिए.

Strong Password Generator की मदद से आप बहुत ज्यादा Strong Password बना सकते है जिसे Guess करना आसान नहीं होता. अगर इसे याद रखना मुश्किल लगता है तो एक काम करे इसे कहीं कॉपी करके रखे. अगर आप खुद Strong Password Generate कर सकते है तो बहुत अच्छी बात है. आप Password बनाने समय Latter, Number & Symbol का use करे.

Password Example : 01|($3:V`s+X!4y

Note : ऊपर बताई गए 3 tips पर गौर करोगे तो आपका Google Account कभी भी हैक नहीं होगा.

In Conclusion

अब आपको पता चल गया होगा Google Account Secure रखने के लिए 3 Important Tips के बारे. इसके अलावा भी आपको कोई एनी टिप्स पता है तो कमेंट करके जरुर बताएं. मैंने जो 3 Important Tips बताई है उन्हें अभी से apply करे. अगर आप Blogger और Youtuber हा तो इसे कभी भी नज़र अंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि आपकी एक गलती आपका Google account ले डूबेगी.

Google Account Secure कैसे करते है ? इसके बारे में आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर पूछे. जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले. Thank You

  • Google Play Store के बिना Apps Download कैसे करे
  • Google Play Store Account को Logout कैसे करे
  • Google Play Store नहीं खुल रहा ? कैसे ठीक करे
  • Google Safe Search क्या है
  • Android Apps बनाकर पैसे कैसे कमाएं – 6 Best तरीके

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Related Posts

Email Kaise Bhejte Hai ? Puri Jankari Hindi Me !

google-pay-kya-hai

Google Pay (Tez) क्या है, Google Pay को कैसे Use करे

Google Par Photo Upload Kaise Karte Hai

Leave a ReplyCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Apps Privacy Policy
  • Base64 Encoder/Decoder Privacy Policy
  • Contact us
  • Dream, Browser – Privacy Policy
  • Only Learns – Blog
  • Only Learns – Tech Blog For Learners
  • Privacy Policy

Copyright © 2023 - True Guess

 

Loading Comments...