क्या आप अपना New Blog start करना चाहते हैं, लेकिन “Best Blogging Platform” चुनने में आपको दिक्कत आ रही है. यह आपके लिए ही नहीं बल्कि हर एक Newbie Blogger के लिए Hard Decision होता है. आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन-सा Blogging Platform Best है?
आज हम आपको इस आर्टिकल में Popular और Professional Blogging Platform के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपना Best Blogging Platform चुन पाएंगे. How to Choose the Best Blogging Platform in Hindi
Research करने के बाद मुझे बहुत सारे CMS (content management system) मिले जिनका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग बना सकते है, लेकिन यह सब आपको और ज्यादा उलझन में डाल देंगे इसलिए मैंने Top-5 Best Blogging Platform Choose किए है आपको Guide करने के लिए.
सबसे पहली बात Depend करती है आप किस तरह का Blogging Platform find कर रहे है. शुरुआत में हर एक Newbie Blogger blog को easily setup करना चाहता है जिसमे coding skills की जरुरत ना पड़े.
जब आपका Blog Grow करता है तब आप अपने ब्लॉग में Extra Fetures Provide करवाने के बारे में सोचते है. यह सब तभी Possible है जब आप एक “Best Blogging Platform Choose” करेंगे.
अकसर देखा गया है कि बहुत सारे ब्लॉगर गलत Blogging Platform Choose कर लेते है और आगे चलकर उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जब आपका Blog अच्छे से Grow रहा होता है और आप Blogging Platform change करते है तब आपको काफी समस्या झेलनी पड़ती है.
भले ही आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना नहीं चाहते है लेकिन क्या पता future में आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का विचार बना ले. इसलिए New blog start करने से पहले right Blogging Platform Choose करना बहुत जरुरी है. इसलिए मैंने सोचा क्यों ना इसके ऊपर एक आर्टिकल लिखा जाए.
Blogging के लिए Best Platform कौन-सा है? Which is the Best Platform for Blogging?
मैंने आपके लिए top-5 Best blogging platform find किए है जिसकी मदद से आपको blogging platform choose करने में help मिलेगी. जिनका हम जिक्र करने वाले है उनकी सूची नीचे दी गई है.
- 1. WordPress.org
- 2. WordPress.com
- 3. Blogger
- 4. Tumblr
- 5. Joomla
1. WordPress.org
आज के समय में WordPress.org दुनिया का सबसे Powerful blogging Platform है और दुनिया की 32% वेबसाइट WordPress पर बनी हुई है. WordPress.org एक open source platform है जिसकी मदद से आप self-hosted powerful blog बना सकते है. जिसका साफ़ मतलब है blog host करने के लिए WordPress hosting provider की जरुरत पड़ेगी.
इसमें आपको full control मिलता है. आप जैसा चाहो वैसा ब्लॉग बना सकते है. इसके लिए आपको technical knowledge होना भी बहुत जरुरी है. अगर आपको Blogging की जरा सी भी जानकारी नहीं है तो शुरुआत में ही इस Platform को हाथ ना लगाएं क्योंकि आपको बहुत सारी problem face करनी पड़ सकती है.
हाँ यह बात सच है कि Professional blogger WordPress self-hosted blogs ही चलाते है और हमारा ब्लॉग onlylearns.com भी wordpress.org पर ही है.
फायदे:
- आपको Full Control मिलता है.
- इसमें आप काफी सारे extra features add कर सकते है जैसे forms और online store.
- WordPress के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे Free और premium themes available जिनका use करके powerful blog create कर सकते हो.
- ब्लॉग में नए features add करने के लिए 45,000 से भी ज्यादा free plugins मिल जाएंगे.
नुक्सान
- इसे Manage करने के लिए आपको थोड़ी बहुत technical knowledge होनी चाहिए.
- Blog hack होने का खतरा बना रहता है इसलिए Security का जुगाड़ भी आपको करना पड़ता है.
2. WordPress.com
WordPress.com सर्विस Automattic कंपनी द्वारा चलाई जाती है जो WordPress.org को चलाती है. इसकी शुरुआत co-founder Matt Mullenweg ने 2003 में की. इस पर आप मुफ्त में ब्लॉग बना तो सकते है लेकिन Free plan में ना तो custom domain use कर पाओगे और ना ही अपने blog पर विज्ञापन दिखा पाओगे.
अगर आप Professional blogging करना चाहते है तो इसका Premium Plan use करना पड़ेगा. इसमें आपको बहुत कम features और storage मिलती है. एक फायदा है इसका wordpress.org use करने से पहले अगर आप wordpress.com use करेंगे तो आपको काफी आसानी होगी.
फायदे:
- Setup करने के जरुरत नहीं पड़ती.
- Manage करना आसान है
नुक्सान:
- Limited features मिलते है.
- Free Plan में विज्ञापन नहीं दिखा सकते.
- terms of service को violation करने पर आपका ब्लॉग delete किया जा सकता है.
3. Blogger
Blogger एक Free Blog service है जिसे 2003 से Google चला रहा है. इसे Blogspot के नाम से भी जाना जाता है और इस पर आप बहुत ही आसानी से ब्लॉग बना सकते है. ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए इसके बारे में मैंने बताया हुआ है. एक बात बता दूँ Free Blog बनाने का सबसे बढ़िया platform यही है.
फायदे:
- बिलकुल Free है.
- Manage करने के लिए technical skills की जरुरत नहीं पड़ती.
- Hack होने का कोई खतरा नहीं बहुत ही Secure है.
नुक्सान:
- Blog Manage करने के लिए बहुत कम टूल मिलते है.
- Theme बहुत कम है.
- इसका कोई New update नहीं आता.
- terms of service को violation करने पर आपका ब्लॉग delete किया जा सकता है.
4. Tumblr
Tumblr बाकी blogging platforms थोड़ा different है. यह एक microblogging platform है जिसमे आपको social networking features मिल जाते है. ज्यादातर इसको reblogging के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप microblogging करना चाहते है तो videos, GIFs, images शेयर कर सकते है. इसे आप सिर्फ microblogging के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
फायदे:
- Tumblr बिलकुल free है और use करना आसान है.
- इसमें आपको social media component मिल जाते है.
- Photo, videos, GIFs, and audio को quickly share कर सकते है.
नुक्सान:
- इसमें आपको limited features मिलते है जिसके कारण ब्लॉग grow करना मुश्किल होता है.
- Additional features नहीं मिलते.
5. Joomla
Joomla भी WordPress.org की तरह open source content management system है. इसकी मदद से आप WordPress.org की तरह self-hosted blog बना सकते है, इसके लिए आपको Domain name और web hosting की जरुरत पड़ती है.
फायदे:
- Joomla एक powerful CMS है Blog और Website बनाने के लिए.
- काफी सारे templates मिल जाते है जिन्हें आप जरुरत के अनुसार design कर सकते है.
- नए features जोड़ने के लिए Extensions की मदद ले सकते है.
नुक्सान:
- WordPress community के मुकाबले Joomla community बहुत छोटी है.
- Support options भी limited है.
- WordPress.org की तरह Backups, updates, and security आपको करनी पड़ती है.
Which blogging platform is best in my opinion?
ऊपर मैंने आपको top-5 बेस्ट ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के बारे में बताया है जिस पर आप ब्लॉग start कर सकते है. मेरा opinion भी जान लीजिए, अगर आपको Blogging की बिलकुल भी knowdedge नहीं है और Free में blog start करना चाहते है तो मैं आपको blogger.com की सलाह दूंगा. आपको थोड़ी बहुत technical knowdedge है और blog बनाने के लिए 2-5 हजार रूपए invest कर सकते हो तब आप WordPress.org choose करे.
शुरुआत आप Blogger.com से कर सकते है, जब आपको ब्लॉग्गिंग की अच्छी जानकारी हो जाए तब आप WordPress.org पर migration कर सकते है. इसलिए blog manage करने लिए technical knowdedge होना जरुरी है नहीं तो आपके सामने बहुत सारे issue आएंगे जो आपकी समझ से परे होंगे. मेरी नज़र में यह Blogger.com और WordPress.org दोनों ही blogging platform best है और दोनों को ही मैं इस्तेमाल करता हूँ.
Conclusion: I hope अब आपके सामने New blog start करने के लिए blogging platform choose करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अब आपको अच्छे से जानकारी मिल गई होगी Best Blogging Platform choose कैसे करे. अगर आपका blogging platform से related कोई भी सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.
जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है.
nice informetion
thank u sir for this information…bhut aachi tarike se samjha ya ki bloging ke liye best platform kon sa h..