Truecaller App का Use कैसे करे, Unknown Number Search करने के लिए

Hello Learners, Truecaller क्या होता है Truecaller कैसे काम करता है. इसकी जानकारी आपको मैं पिछले आर्टिकल में बता चुका हूं. इस पोस्ट में हम जिक्र करेंगे Truecaller को कैसे use करते हैं. How to use Truecaller app in Hindi. ट्रूकॉलर को इस्तेमाल करने के क्या-क्या advantage और disadvantage हैं. क्या इसको इस्तेमाल करना Safe है कहीं ट्रूकॉलर हमारा Personal Data चोरी तो नहीं करता है. Truecaller app से जुड़ी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा. इसलिए इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ताकि आपको ट्रूकॉलर के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.

truecaller-kaise-use-kare

Truecaller को स्वीडन की True Software Scandinavia AB कंपनी ने बनाया है. Truecaller एक ऐसी Service है जो हमे unknown caller की identity बता देती है. आसान भाषा में कहूँ तो ट्रू कॉलर की मदद से आप किसी भी अनजान नंबर की जानकारी पता कर सकते है. परन्तु  ट्रू कॉलर  limited जानकारी ही देता है. कभी-कभार हमे unknown number से call आ जाती है लेकिन हमे पता नहीं चल पाता किसका नंबर है. ऐसी Situation में आप Truecaller app की मदद से unknown number की information पता कर सकते है. Truecaller के जरिये हमे unknown caller का नाम और स्थान पता चल जात है जिससे हमे idea लग जाता है की किस इंसान की कॉल आई थी. ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई पोस्ट पढ़ सकते है उसमे मैंने Truecaller के बारे में Deeply बताया है.

Recommended Post:-

Truecaller को use करना safe है या फिर Risky

अगर आप एक बार ऊपर दिया गया आर्टिकल Truecaller क्या है और कैसे काम करता है इसको पढ़ लेंगे तो आपके सारे doubts clear हो जाएंगे. फिर भी आपको बता दूँ Truecaller unknown caller की identity बताने में हमारी काफी मदद करता है. लेकिन आपने एक बार इस app को इनस्टॉल कर लिया तो आपके फ़ोन का Personal data अपने server पर store करने लग जाता है. जब Trucaller की Privacy Policy पढेंगे तो खुद पता चल जाएगा क्या-क्या deta हमारे मोबाइल से चोरी किया जा रहा है.आपको मुख्य जानकारी बता देता हूँ.

Geo-location; Your IP address; device ID or unique identifier; device manufacturer and type; device and hardware settings; SIM card usage; applications installed on your device; ID for advertising; ad data, operating system; web browser; operator; IMSI; connection information; screen resolution; usage statistics; default communication applications; access to device address book; device log and event information; logs, keywords and meta data of incoming and outgoing calls and messages.

इतनी जानकारी लेने के बाद Privacy नाम की कोई चीज बची है क्या. Business करने का अच्छा Idea है हमारा Personal data चोर कर हमे ही दिखा देते है. यह कंपनी हमारा डाटा लेकर third party को बेच देती है. हम तो Google और facebook पर Data leak का इलज़ाम लगा देते है लेकिन ट्रू कॉलर तो शरेआम डाटा बेच रहा है. इसलिए आपसे register करते वक़्त Privacy policy accept करवाई जाती है और इसी बहाने उन्हें Permission मिल जाती है.

अब Decide आपको करना है क्या आप इसको use करना चाहते है या नही? इसके अलावा आपके पास एक विकल्प यह भी है की app use करने की बजाए वेबसाइट use की जाए. मेरा मकसद था आपको सही जानकारी देना अब आपने सोच किया है कि इसको इस्तेमाल करना है तो आगे बढिए.

Truecaller App Use Kaise Kare

How to use truecaller app step by step in Hindi. ट्रू कॉलर एप्लीकेशन को use करना बहुत ही आसान है. मैं आपको step by step बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप आप आसानी से सीख पाएंगे.

Step 1: सबसे पहले आप Play store से app डाउनलोड करे. लिंक नीचे दिया गया है.

TrueCaller Download

Step 2: एप्लीकेशन open करे और Get started पर क्लिक करे.

Step 3: अब नई स्क्रीन खुलेगी उसमे मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करे. अब truecaller की तरफ से एक कॉल आएगी और नंबर automatic verify हो जाएगा.

truecaller-register

Step 4: Mobile Number verify करने के बाद First Name, Last Name और Email डालकर Continue पर क्लिक करे. जरुरी नहीं की बिलकुल सही जानकारी डालनी है आप कुछ भी डाल सकते है.

truecaller-details

Congratulation! अब आपका Truecaller account बन चुका है. अब जान लेते है इसको इस्तेमाल कैसे करे.

How to search unknown number on trucaller app

Truecaller पर किसी भी नंबर को search करना बहुत easy है. तो चलिए जान लेते है step by step.

Step 1: सबसे पहले Truecaller app open करे और truecaller search पर क्लिक करे.

Step 2: अब एक नई स्क्रीन खुल खुलेगी, Search box में वो नंबर डाले जिसकी जानकारी आप देखना चाहते है. नंबर पूरा डालने के बाद नीचे जो result आए उसपर क्लिक करे जैसे screenshot में दिखाया गया है.

search-number-on-truecaller

Step 3: जैसे ही आप Search result पर क्लिक करेंगे तो उस नंबर के बारे में आप पूरी जानकारी देख पाएंगे. जो मैंने Register करते वक़्त First Name, Last Name और [email protected] डाला था वही परिणाम search करने पर दिखा रहा है. इसलिए अलावा कौन-सी कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे है एज भी पता चल जाता है.

truecaller-number-searchइस प्रकार ट्रू कॉलर पर किसी भी unknown number search कर सकते है और पता लगा सकते है. लेकिन मैंने Register करते वक्त गलत जानकारी डाली थी इसलिए मेरे नंबर की सही जानकारी नहीं है.

Truecaller par kisi bhi number ka naam change kaise kare.

सबसे पहले आपको बता दूँ, आप सिर्फ उन्हें Number का नाम change कर सकते है जिन्होंने truecaller account नही बनाया हो. ट्रू कॉलर पर registered Number का नाम नहीं बदल सकते.

Step 1: सबसे पहले आप उस Number को search करे जिसको Edit करना चाहते है.

Step 2 : Number details खोलने के बाद Edit icon पर क्लिक करे. यदि ट्रू कॉलर गलत नामा बता रहा है तो Better name suggest कर सकते है. किसी कंपनी का नंबर है या किसी इंसान का. सारी जानकारी भरने के बाद Save पर क्लिक कर दे. अब आपका Feedback successfully sent हो जाएगा. इस प्रकार आप किसी भी गलत नंबर की जानकारी सही कर सकते है.

truecaller-contact-name-change

Truecaller se message delete kaise kare

Trucaller में भी message delete करना उतना ही आसान है जीतना Mobile की default message app में होता है.

Step 1 : सबसे messages पर क्लिक करे.

Step 2 : अब आप जिस भी mesaage को डिलीट करना चाहते है उसपर 2 sec के लिए दबाकर रखे.

Step 3 : Message select होने के बाद right corner पर 3 dot दिखेंगे उसपे क्लिक करे.

Step 4 : 3 dot पर क्लिक करने के बाद delete पर क्लिक करे.

Congratulation! आपका Message सफलतापूर्वक डिलीट हो चुका है. अगर आप पूरी Chat delete ना करके किसी एक message को delete करना चाहते है तो सबसे पहले chat open करे. अब आप जिस भी message को डिलीट करना चाहते है 2 sec के लिए उस message को दबाए फिर delete icon पर क्लिक कर delete करदे. इस प्रकार आप किसी भी truecaller message को डिलीट कर सकते है.

Truecaller account delete करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े : TrueCaller Account delete करके अपना Number कैसे हटायें

Conclusion: I hope Truecaller app को कैसे use करते है और ट्रू कॉलर इस्तेमाल करना safe है या नहीं. आपके इन सभी सवालों के जबाब आपको मिल गया होगा. आपको किसी भी  की समस्या  रही है तो comment करके जरुर बताएं. हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई तो इसे share जरुर करे. धन्यबाद.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. बहुत ही बढ़िया आर्टिकल लिखा है बहुत अच्छी जानकारी लिखी है। बस ऐसे ही लिखते रहिए।

  2. Sir turecaller use korne por tu email all message vi turecaller por send hoti hei kia ?please bota dejieya naa .sir whatsap ka message vi send hoti hei kia?