Meri Fasal Mera Byora Ka Registration Kaise Kare

Meri Fasal Mera Byora – किसानो की सुविधा के लिए हर दिन सरकार कुछ अच्छा करने की प्रयाश कर रही है. सरकार चाहती है की हर किसान भाई को उसकी फसल के एक एक दाने की कीमत सीधी उसके बैंक खाते में पहुचें. ताकि किसी भी किसान भाई को आड़ती के पास धके ना खाने पड़े. इसी को लेकर केंद्र सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसानों के लिए लेकर आई.

इस स्कीम के तहत हर किसान भाई अपनी भूमि का पंजीकरण यानी की अपनी फसल का ब्यौरा दिखा सकता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ️ मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना किसान पंजीकरण कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है. हर कोई जानना चाहता है की घर पर ही Meri Fasal Mera Byora Ka Registration Kaise Karen करे. तो बने रहे आप हमारे साथ और हम आपको बताने वाले है इसके बारे में विस्तार से. सबसे पहले तो जानेगे की मेरी फसल, मेरा ब्यौरा का मुख्य उद्देश्य क्या है.

Meri Fasal Mera Byora Main Purpose – मेरी फसल, मेरा ब्यौरा का मुख्य उद्देश्य

  • किसान का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा और फसल का ब्यौरा.
  • किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास.
  • कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना.
  • खाद्य ,बीज ,ऋण व कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना.
  • फसल की बिजाई-कटाई का समय व मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना.
  • प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना.

Meri Fasal Mera Byora Ka Registration Kaise Karen

अब बात आती है की Meri Fasal Mera Byora Ka Registration Kaise Karen सकते है. इसके बारे में हम आपको step by step जानकारी देने वाले है.

  1. सबसे पहले आपको क्या करना है की मेरी फसल मेरा ब्यौरा लिखकर गूगल में सर्च करना फिर आप https://fasal.haryana.gov.in/ इस लिंक पर क्लीक करके भी जा सकते है.

2. इसके बाद आपके सामने इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा. उस पेज में किसान अनुभाग होगा उस पर क्लीक करे.

3. किसान अनुभाग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो इमेज में दिखाई दे रहा है इस प्रकार से Popup खुलेगा.

4. यहा से शुरू होता है मेरी फसल मेरा ब्योरा का पंजीकरण. सबसे पहले आपको किसान पंजीकरण पर क्लिक करना है.

5. किसान पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर दर्ज करने को बोलेगा. जो नीचें किसान लॉग इन फॉर्म है उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें.

Meri Fasal Mera Byora Ka Toll Free Number

अगर किसी भी किसान भाई को मेरी फसल, मेरा ब्यौरा को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो सरकार ने किसानों के लिए Meri Fasal Mera Byora Ka Toll Free Number यानी की Helpline number की सुविधा दी है. जिसकें द्वारा किसान भाई किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर इन 1800-180-2060 Toll Free Number पर बात कर सकता है.

Meri Fasal Mera Byora Gate Pass

Meri Fasal Mera Byora Payment Status

  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा अकाउंट की जानकारी पाने के लिए सबसे पहले आपको प्रिंट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • पहले ऑप्शन में अपना नाम अंग्रेजी मे डालें.
  • फिर अपना मोबाईल नंबर डालें.
  • उसके बाद अपना बैंक खाता संख्या डालें.
  • यह सब करने बाद इंटर बटन दबा दीजिये.
  • ये सब करने के बाद आपके सामने मेरी फसल मेरा ब्यौरा अकाउंट की जानकारी और स्टैटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी

मेरि फसल मेरा ब्योरा पंजीकरण प्रिंट कैसे निकाले

  1. सबसे पहले आपको किसान अनुभाग पर जाना है.

2. किसान अनुभाग पर क्लिक करने के बाद आपको पंजीकरण प्रिंट पर क्लीक करना है.

3. पंजीकरण प्रिंट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा जो की आपको इमेज में दिखाई दे रहे है. इसमें आपको क्या करना है पहले वाले बॉक्स में आपको जिस नाम से पंजीकरण उसका नाम (अंग्रेजी) में डालना है. उसके बाद दूसरें खाने में मोबाइल नंबर और तीसरे और लास्ट में आपको बैंक खाता सख्या डालनी है. उसके बाद आपको प्रिंट पर क्लिक कर देना है.

Meri Fasal Mera Byora Registration Check Status

  • https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerhome
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा अकाउंट की जानकारी पाने के लिए सबसे पहले आपको प्रिंट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • पहले ऑप्शन में अपना नाम अंग्रेजी मे डालें.
  • फिर अपना मोबाईल नंबर डालें.
  • उसके बाद अपना बैंक खाता संख्या डालें.
  • यह सब करने बाद इंटर बटन दबा दीजिये.
  • ये सब करने के बाद आपके सामने मेरी फसल मेरा ब्यौरा अकाउंट की जानकारी और स्टैटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Meri Fasal Mera Byora” के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. आगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमे कमेन्ट में बता सकते है. मैं आपकी हर समस्या का समाधान करुगा.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *