Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे ?

Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे – आजकल पढ़ी लिखी युवा पीढ़ी यूपीआई आईडी का ही सबसे ज्यादा प्रयोग करती है. इसके कारण सभी का काम आसान कर दिया है. यूपीआई आईडी के जरिये हमे पैसे साथ लेकर चलने की जरूरत नही है. लगभग सभी दोस्त Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID का प्रयोग करते है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की हम UPI ID Block Kaise Kare सकते है. क्योकि बहोत से दोस्तों के सवाल है की हम अपनी Google Pay PhonePe & Paytm Ki UPI ID Block Kaise Kare सकते है. तो आज मैं आपको इस लेख के जरिये यूपीआई आईडी को कैसे ब्लॉक करें इसके बारे में आपको step by step बताने वाला हूँ. ताकि आपको कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

गूगल पे, फोन पे और पेटीएम की यूपीआई आईडी को ब्लॉक क्यों करें ?

इस दुनिया में सभी तरह की सोच के लोग रहते है उन सभी के अलग-अलग विचार होते है. अगर सोच की बात करू तो कुछ दोस्तों के यही भी सवाल है की हम अपनी यूपीआई आईडी को ब्लॉक क्यों करें. लेकिन दोस्तों के लिए UPI ID Block करवाना बहुत जरुरी है. मान लीजिये आप Google Pay, PhonePe & Paytm का Use करते है वह मोबाइल आपका चोरी या खो जाए तो और इन सभी Apps पर आपने कोई password भी लगा रखा है तो आपके लिए यूपीआई आईडी ब्लॉक करवाना बहुत जरुरी है नही तो आपका Bank Account खाली हो सकता है.

ये भी पढ़ें

Computer And Laptop Me Password Kaise Lagaye

Play Store में Light & Dark Mode कैसे करे ?

Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?

Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?

PVC Aadhar Card कैसे Apply करें?

Google Pay PhonePe & Paytm Ki UPI ID Block Kaise Kare

गूगल पे, फोन पे और पेटीएम की यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा. क्योकि हमारे द्वारा बताए गए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स से आप बहुत ही आसानी के साथ आप नही UPI ID Block कर सकते है. तो चलिए दोस्तों जानते है Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे के बारे में विस्तार से.

Google Pay की यूपीआई आईडी ब्लॉक कैसे करे ?

अगर आपका मोबाइल कही गुम हो गया या चोरी हो गया और आप अपनी Google Pay की UPI ID Block करना चाहते हैं. तो आपको सबसे पहले Google Pay Account को बंद करवाने के लिए Google Pay Custmer Care 18004190157 नंबर पर कॉल करना होगा. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ आप अपनी गूगल पे अकाउंट की यूपीआई आईडी ब्लॉक करवा सकते है.

फोन पे की यूपीआई आईडी ब्लॉक कैसे करे ?

जिस प्रकार से आपने Google Pay की यूपीआई आईडी ब्लॉक करने के बारे में जाना Same वही Process है. फोन पे की यूपीआई आईडी ब्लॉक करने के लिए आपको इस Phonepe Custmar care 08060727374 नंबर पर कॉल करना होगा. आपसे पूछा जाएगा की आप अपनी फोन पे अकाउंट की यूपीआई आईडी ब्लॉक क्यों करवाना चाहते है तो आपको इसके बारे में जो भी Region उसको बता कर के PhonePe Account UPI ID Block करवा सकते है.

Paytm की UPI ID Block कैसे करे ?

Online की दुनिया में बहुत से काम ऐसे है जो हम Paytm के द्वारा करते है. लेकिन जब हमारा मोबाइल है खो जाए तो हमे डर रहता है की Paytm के द्वारा हमारा बैंक अकाउंट खाली ना हो जाए. इससें पहले की कुछ हो तो सबसे पहले आपको Paytm की UPI ID Block करवाना चाहिए. पेटीएम की यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने के लिए 01204456456 Paytm कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा.

जरुरी सूचना:

आप सोच रहे होगे की मेरा तो मोबाइल गुम हो गया है तो में अपनी यूपीआई आईडी ब्लॉक कैसे करू. इसके लिए आपको उस नंबर की कोई जरुरी नही है. आप Google Pay PhonePe & Paytm जिसकी भी यूपीआई आईडी ब्लॉक करना चाहते है तो आप अपने दोस्तों या घर के किसी भी Family Member का फ़ोन लेकर यूपीआई आईडी ब्लॉक करवा सकते है.

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारा द्वारा दी गई Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे की यह खाश जानकारी आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ताकि और भी दोस्त इस पोस्ट की सहायता से अपनी यूपीआई आईडी को ब्लॉक करवा पाए.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *