Online Gas Cylinder Book Kaise Karen – आजकल हर व्यक्ति काम में इतना ज्यादा व्यस्त हो गया है की उसको Online काम करना बहुत ही ज्यादा आसान लगने लगा गया है. इस बढ़ती हुई तकनीक ने सभी काम को आसान कर दिया है. चाहें वह घर का काम हो या फिर फिर ऑफिस का हर काम में तेजी देखने को मिली है.
इसी को लेकर आज मैं आपको घर बैठे Gas Cylinder Book कैसे करते है इसके बारे में बताने वाल हूँ. क्योकि आजकल हर कोई चाहता है की उसके सभी काम ऑनलाइन हो जाए. अगर आप भी जानना चाहते है की Online Gas Cylinder Book Kaise Karte है तो बने रहे हमारे साथ और हम आपको इसके बारे में अच्छे से बताने वाले है. ताकि आप भी ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक आसानी से कर सकते है.
वैसे तो सिलेंडर बुक करने के लिए बहुत सारे तरीकें प्रयोग किए जाते है. लेकिन आज इस पोस्ट में माध्यम से आपको “Online Gas Cylinder Book“ करने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ, जो आप घर बैठे बहुत ही आसानी के साथ गैस सिलेंडर बुक कर सकते है.
ये भी पढ़ें
Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?
Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?
Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare
Online Gas Cylinder Book Kaise Karen Step By Step
ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप बिना परेशानी के साथ गैस सिलेंडर बुक कर सकते है. तो चलिए जानते है Gas Cylinder Book Kaise Karen के बारे में विस्तार से.
STEP – 1
सबसे पहले तो ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आपको http://mylpg.in/index.aspx की इस वेबसाइट को ओपन करना होगा. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इस प्रकार से पेज ओपन होगा. जैसा आप इमेज में देख पार रहे है.
STEP – 2
अब आपको क्या करना है की इस पेज में आपको 17 digit LPG ID को दर्ज करना है. दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है. बहुत से दोस्तों 17 digit LPG ID का भी पता नही होता है. तो इसके बारे में आप ध्यान से Steps को फॉलो करते रहिए.
STEP – 3
17 digit LPG ID का पता करने के लिए आपको उपर इमेज में (Click here to know your LPG ID) उसमे Click here पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपसे Please select your company name का आप्शन आएगा. इसमें आपके पास जिस भी कंपनी का Gas Cylinder है उस company select करना है. यह सब करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा. जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. इसमें आपको सही से इस फॉर्म को Fill करना है. इसके बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है.
ये भी पढ़ें
Photo को PDF में कैसे Convert करे?
PVC Aadhar Card कैसे Apply करें?
Aadhar Card Download कैसे करे?
STEP – 4
Proceed के बटन पर क्लिक के बाद इसी पेज के नीचें आपको 17 digit LPG ID मिल जाएगी. इसके बाद आपको एक और पेज ओपन होगा. उसमे आपको captcha fill करके Proceed के बटन को दबाना है. जैसा आप इमेज में देख रहे है.
STEP – 5
यह सब करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देगे. लेकिन आपको place order online पर क्लिक करना है. जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है.
Place Order Online के Option पर क्लिक करने के बाद Consumer Number और Registered Mobile Number का पेज ओपन होगा. इसमें आपको अपनी Gas Cylinder Book में देखकर Consumer Number और Registered Mobile को दर्ज करना है.
Consumer Number और Registered Mobile को दर्ज करने के बाद आपका Online Gas Cylinder Book हो जाएगा. इसके साथ ही आपके Registered Mobile नंबर पर सिलेंडर बुक का Message भी आ जाएगा.
देखा दोस्तों है ना कितना आसान “Online Gas Cylinder Book” करना. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई Online Gas Cylinder Book Kaise Karen की यह जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ताकि आपके और भी दोस्त इस पोस्ट के जरिये ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक कर सकें.
अगर आपको इस लेख को लेकर कुछ भी सुझाव या फिर Gas Cylinder Book करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताए. ताकि मैं आपकी हर परेशानी का को हल कर पाऊ.