Kisi Bhi Android Mobile Me Long ScreenShot Kaise Lete Hai – आज इस पोस्ट में आपके लिए बहुत खाश होने वाला है. क्योकि आजकल सभी दोस्तों के पास Android Mobile मिल ही जाता है. लेकिन एंड्राइड फ़ोन होने के बावजूद ही हम छोटे-छोटे ScreenShot लेते रहते है और अन्य किसी दोस्तों के भेजते रहते है.
क्योकि कुछ दोस्तों को पता ही नही होता है की Mobile Me Long Screenshot Kaise Lete Hai. तो आज में आपको इस लेख के जरिये आपको facebook, whatsapp या फिर किसी अन्य चीज का एंड्राइड फ़ोन में लॉन्ग स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ.
कई बार क्या होता है हम Whatsapp पर Chat कर रहे होते है और हमारी चेट इतनी लम्बी हो जाती हैं की हमे उसका Screenshot छोटे-छोटे टुकड़ो में लेना पड़ता है. इससे हम भी इतने ज्यादा स्क्रीन शॉट लेते-लेते परेशान हो जाते है. लेकिन आज में आपको “Android Mobile Me Long ScreenShot Kaise Lete Hai“ स्टेप टू स्टेप बताने वाला हूँ. ताकि आगे से आपको एंड्राइड फ़ोन में लॉन्ग स्क्रीन शॉट में लेने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
वैसे तो Play Store पर लॉन्ग स्क्रीन शॉट के बहुत सारी Apps है. लेकिन आज मैं आपको इस लेख में एक ऐसी एप्प के बारे में बताने वाला हूँ. जिसको Use करना बहुत ही आसान है. अगर आप भी किसी प्रकार का अपने Android Mobile में Long Screenshot लेना चाहते है तो हमारे साथ लास्ट तक बने रहे.
Screenshot & Long Screenshot क्या होता है ?
सबसे पहले तो उन सभी दोस्तों को Screenshot & Long Screenshot में अंतर क्या होता है. इसके बारे में अच्छे से जानेगे. जब हम अपने मोबाइल में कोई भी Movie या Photo देख रहे होते है. तो उस Movie या Photo को Capture ही Screensho कहलाता है. इसी तरह ही जब हम किसी Web Page को ओपन करते है और हम चाहते है की इस पुरे Web Page का एक ही स्क्रीनशॉट में Capture हो जाए. उसको Long ScreenShot कहते है.
ये भी पढ़ें
Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे ?
Vidmate Download Apk New Version 2021
WhatsApp पर Conference & Group Calling कैसे करे
WhatsApp में Chat Hide And Unhide कैसे करें?
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye
Android Mobile Me Long ScreenShot Kaise Le
एंड्राइड फ़ोन में लॉन्ग स्क्रीन शॉट लेना बहुत ही आसन है. आप जितना भी बड़ा स्क्रीनशॉट लेना चाहते है. आप एक ही क्लिक में पूरा स्क्रीनशॉट ले सकते है. इसके लिए आपको नीचें बताए गए कुछ Steps फॉलो करने होगे. तो चलिए दोस्तों जानते है Android Phone Par Full Web Page Ka Screenshot Kaise Lete Hai के बारे में अच्छे से.
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में Play Store से LongShot नाम की App को Install करना है.
STEP – 2
Play Store से LongShot नाम की App को Install करने के बाद उसको ओपन करना है. Open करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा. जैसा आप नीचें स्क्रीनशॉट में देख पार रहे है.
आपको Longshot application में तीन प्रकार के विकल्प मिलते है.
- Capture Screenshot – इसमें आप स्क्रीन पर किसी भी फाइल, फोटो या स्क्रीन रिकोर्ड कर सकते है.
- Capture Web Page – इस विकल्प के द्वारा आप Long Screenshot ले सकते हो.
- Select Image – अगर आपने पहले से कोई स्क्रीन शॉट या इमेज को साथ में जोड़ना चाहते है तो इस विकल्प का प्रयोग कर सकते है.
STEP – 3
लॉन्ग स्क्रीन शॉट लेने के लिए आपको सबसे पहले तो Capture Web Page के Option पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलेगा. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.
STEP – 4
जैसे मान लीजिए आपको Facebook की किसी भी पोस्ट का लॉन्ग स्क्रीनशॉट लेना है. इसके लिए आपको सबसे पहले उस Post का URL Link को Copy करना है और उपर दिखाई गई इमेज में नंबर 1 विकल्प में Past करना है. इसके बाद आपको नीचें की तरफ End Here And Capture के बटन पर क्लिक करना है. जिससें आपके मोबाइल की गैलेरी में सफलतापूर्वक “Long ScreenShot“ Save हो जाएगा.
Conclusion
तो है ना दोस्तों कितना आसान Android Mobile में Long Screenshot लेना कितना आसान. इस प्रकार से आप किसी भी Facebook पोस्ट या Whatsapp Chat का बहुत ही आसानी के साथ लॉन्ग स्क्रीनशॉट ले सकते है. अगर आपको किसी प्रकार से लॉन्ग स्क्रीनशॉट लेने में परेशानी का सामना करना पद रहा है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से अपनी परेशानी हमारे साथ शेयर कर सकते है. ताकि मैं आपकी परशानी को हल कर पाऊ