Pan Card Online Status कैसे चेक करे?

Pan Card Online Status कैसे चेक करे – आज के जमाने में जिस व्यक्ति का बैंक खाता है उसके लिए Pan Card का होना बहुत जरुरी है. पैन कार्ड को हम स्थायी खाता भी कह सकते है. आज हम आपको इस लेख के जरिये आपको Pan Card Online Status Check करने के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

पैन कार्ड के जरिये income tax payer पहचान करने में आसानी होती है. पैन कार्ड से टैक्सेबल सैलरी, या Taxable Professional Fees प्राप्त करने, बैंक खाता खोलने, तय सीमा से ऊपर की संपत्ति की खरीद या बिक्री करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना अति आवश्यक है. इसके बिना आप बैंक का कोई भी कार्य नही कर सकते है. इसे में आज हम जानेगे Pan Card Online Status Kaise Check करने के बारे में.

ये भी पढ़ें – FM Whatsapp क्या है FM Whatsapp कैसे Download करे?

पैसा तो हर व्यक्ति कमाना चाहता है लेकिन टैक्स कोई नही भरना चाहता. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने इनकम टैक्स भरने और टैक्स की चोरी को कम करने और Bank Account खुलवाने के लिए Pan Card का होना सब के लिए अनिवार्य के दिया.

इसके बिना आप बैंक का कोई भी कार्य नही कर सकते है. मान के चलिए आपको बैंक से 50000 की राशि निकालनी है और आपके पास पैन कार्ड नही है तो आप अपने ही पैसे नही निकाल सकते. इसके लिए आपको pan card की जरूरत पड़ेगी. अगर आपने पैन कार्ड apply कर रखा है तो Pan Card Online Status कैसे चेक करे इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते है.

Pan Card Online Status कैसे चेक करे?

अब हम Step By Step जानेगे की ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे चेक किया जाता है. कई बार क्या होता है की हम पैन कार्ड बनाने के लिए तो दे देते है. लेकिन हमे यह नही पता होता की यह कब तक बन जाएगा. इसी चिंता में हमने जहां से Pan Card बनवाया था. उसके पास हर दिन चक्कर काटते रहते है. कई बार हम चक्कर काटते-काटते परेशान हो जाते है. इसी को देखते हुए आज हम आपको Pan Card Online Status कैसे चेक करने के बारे में अच्छे से बताने वाले है. आप भी इन Steps को फॉलो करके घर बैठें Pan Card Status चेक कर सकते है.

STEP – 1

सबसे पहले तो आपको NSDL लिखकर गूगल में सर्चा करना है या फिर आप इस (https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html) लिंक पर क्लीक करके भी पैन कार्ड वेबसाइट पर जा सकते है.

STEP – 2

अब आपके सामने Track your PAN/TAN Application Status के नाम से पेज ओपन होगा.

ये भी पढ़ें – ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरते हैं?

STEP – 3

Application Type वाले Option में आपको दो प्रकार के विकल्प मिलेगे. लेकिन आपको Pan-New/Change Request को ही Select करना हैं.

STEP – 4

Acknowledgement Number वाले Option में आपको 15 Digit का पैनकार्ड Acknowledgement नंबर दर्ज करना है.

STEP – 5

Application Type और Acknowledgement Number डालने के बाद अब आपको Captcha वाले Option में Captcha दर्ज करके Submit वाले बटन पर क्लिक करना है.

Submit बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको पैन कार्ड चेक स्टेटस, पैन कार्ड चेक लोकेशन, पैन कार्ड चेक नंबर आदि के बारे जानकारी मिल जाएगी. या फिर आप इस लिंक पर क्लीक (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/mainform.html)करके भी सीधे UTIITSL’s PAN Online Services Portal की Website पर जा सकते है.

Online Pan Card Kaise Check Kare

STEP – 1

सबसे पहले आपको क्या करना है की गूगल में UTI Website को सर्च करना है या फिर आप इस (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/mainform.html) लिंक पर क्लीक करके सीधे UTI की Website पर पहुँच जाएगे.

STEP – 2

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से Page Open होगा और आपको Pan Card Services पर click करना है.

ये भी पढ़ें – Play Store Kaise Download And Install Kare

STEP – 3

Pan Card Services के Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देगे. लेकिन आपको Track Pan Card के Option पर ही क्लीक करना है. जैसा की इमेज में दिखाया गया है.

STEP – 4

Track Pan Card पर क्लिक करने के बाद आपके सामनें UTI का Page Open होगा. जिसमे आपको कुछ जरुरी Details भरनी होगी. जैसे Application Coupon Number, Pan Number, Date Of Birth, और Captcha इन सब को अच्छे से complet करके आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है.

STEP – 5

जब आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो एक रशीद दी जाती है. उस Receipt में Application Coupon Number दर्ज होता है. अगर आप Pan Card को Track करना चाहते है तो आपको Application Coupon Number डालकर Track कर सकते है.

निष्कर्ष

बैंक संबंधित कोई भी कार्य है उसमे Pan Card होना अति आवश्यक हो गया है. जब भी आप बैंक में Account Open करवाते है तो बिना पैन कार्ड के आपका बैंक खाता भी नही खुलेगा. अगर आपने पैन कार्ड बनवाने के लिए दे रखा और आप उसे ऑनलाइन चैक करना चाते है तो आप Pan Card Online Status कैसे चेक करे” इस पोस्ट के माध्यम से कर सकते है. अगर दोस्तों आपको यह लेख अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों को शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *