Facebook Me Dark Mode Kaise Enable Kare – वैसे आजकल सभी फेसबुक का प्रयोग तो करते ही है. इसी फेसबुक को लेकर आज का टोपिक सभी दोस्तों के लिए बहुत खास होने वाला हूँ. ऐसे बहुत से लोग है जो पता नही दिन में कितनी बार Facebook को ओपन करते है और कुछ समय के बाद स्क्रोल किया फिर वापस बंद कर देते है. कुछ दोस्तों का दिन तो इन सोशल मीडिया का प्रयोग करतें ही निकल जाता है.
इन सभी की हमे आदत लग चुकी है इसको चाहकर भी छोड़ नही सकते है. लेकिन कुछ दोस्त तो रात-रात भर इसका use करते है. इन सभी को ध्यान में रखते हुए मैंने सोचा क्यों ना facebook me dark mode kaise kare के बारे में बताया जाए. ताकि जो भी दोस्त रात को facebook का use करते है उनकी आँखों पर मोबाइल की लाइट का कोई प्रभाव ना पड़े.
ऐसे बहुत से लोगों के कमेन्ट भी आते है की हम Facebook Me Dark Mode Kaise Enable Kare, Facebook पर Dark Theme On कैसे करे, फेसबुक में डार्क मोड को इनेबल/एक्टिवेट कैसे करें. तो इन सभी सवालों के जबाव आज में आपको इस लेख में देने वाला हूँ. ताकि आप जब भी फेसबुक का प्रयोग करो तो आपको Facebook Dark Mode के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. क्योकि आँखे है तो यह दुनिया रगीन है. नही तो कुछ भी नही है. इसलिए दोस्तों अपनी आँखों का अच्छे से ख्याल रखे और जितना हो सके social media का प्रयोग कम करे.
Facebook Me Dark Mode Kaise On Kare
फेसबुक में डार्क मोड इनेबल या एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप बहुत-ही आसानी के साथ अपने facebook में dark mode enable कर सकते है. तो चलिए जानते है “facebook dark mode“ के बारे में विस्तार से.
ये भी पढ़े
Play Store Kaise Download And Install Kare
What Is NFT And NFT Full Form In Hindi
किसी भी Android Mobile में Long Screenshot कैसे लेते है ?
Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?
Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?
Facebook में Dark Mode कैसे Enable करे ?
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में Facebook को ओपन करना है. अगर आपके फ़ोन में फेसबुक अप्प नही है तो आप Play Store पर जाकर इसको डाउनलोड कर ले.
STEP – 2
जैसे ही आप फेसबुक को ओपन करते है तो Right Side में उपर की तरफ Menu में 3 लाइन बनी हुए है. उस विकल्प पर आपको क्लिक करना है जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है.
STEP – 3
इसके बाद आपको नीचें की तरफ स्क्रीन को स्क्रोल करना है और Settings & Privacy के Option पर क्लिक करना है. जैसा इमेज में दिखाया गया है.
ये भी पढ़े
PVC Aadhar Card कैसे Apply करें?
Facebook, Instagram, Twitter और YouTube से कोई भी Video Download कैसे करे?
Computer Me File Folder Hide and Unhide kaise kare
STEP – 4
Settings & Privacy के Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आएगे. लेकिन आपको नीचें की तरफ जाना है और Dark Mode के बटन को दबाना है. इसके बाद अगर आप Dark Mode को Enable करना चाहतें है तो On कर दे. यदि आप Dark Mode Disable करना चाहते है आपको Off के विकल्प को सेलेक्ट करना है.
इन सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करने के बाद आप बहुत ही आसानी के साथ Dark Mode को On, Off कर सकते है. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई “Facebook में Dark Mode कैसे Enable“ करे की यह जानकारी आपको बहुत हद आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इस लेख को लेकर कुछ भी प्रश्न है तो आपको कमेन्ट में पूछ सकते. मैं कोशिश करुगा आपके हर सवाल का जबाव देने की. तो मिलते है दोस्तों ऐसी ही एक और रोचक पोस्ट में.