Play Store Kaise Download And Install Kare

Play Store Kaise Download Kare – हर फोन के अंदर कुछ जरुरी Apps होती है. अगर उन जरुरी एप्लीकेशन में से एक भी एप्लीकेशन delete हो जाए तो बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे आज हम आपको दोस्तों एक ऐसी ही App के बारे में बताने वाले है. अगर वह एप्लीकेशन गलती से भी delete हो जाती है तो आप कैसे उसे वापिस अपने फोन में दौबारा कैसे Download कर सकते है.

वैसे लगभग सभी Apps को Play Store के द्वारा ही Install या Download करते है और किसी गलती के कारण Play Store ही डिलीट हो जाए तो Play Store Kaise Install Kare इसके बारे में आज आपको विस्तार से बताने वाला हूँ.

आज हम दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले है की delete हुए Play Store को फिर से प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें. तो दोस्तों बने रहे आप हमारे साथ और हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. आखिर फिर से आप अपने phone में गूगल प्ले स्टोर इनस्टॉल कैसे करें.

सभी के मन में एक सवाल जरुर चलता रहता है की आजकल सभी Android Mobile में Google Play Store Pre-installed रहता है तो वह play store uninstall kaise हो जाता है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की कुछ पुराने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर disable हो जाता है. जिसके चलते कुछ दोस्तों को लगता है की मेरे मोबाइल से Google Play Store Delete हो गया है. लेकिन आप कभी भी अपने फोन से Play Store को uninstall नही कर सकते है.

Play Store Kaise Install Kare – गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें

अब हम जानेगे step by step गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें के बारे में. गूगल प्ले स्टोर इनस्टॉल करने से पहले आपको एक बात जानना बहुत ही जरुरी है. वो दोस्तों यह की आप जो Mobile चला रहे है उसका Android Version 4.1 या उससे उपर का होना चाहिए. तभी आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कर पाएंगे नही तो यह एप्लीकेशन आपके Mobile में काम नही कर पाएगी.

ये भी पढ़ें

Play Store में Light & Dark Mode कैसे करे ?

Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?

Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?

Vidmate Download Apk New Version 2021

Android Mobile में Delete Photo Recover कैसे करे ?

Google Play Store Step By Step Download

  • सबसे पहले आपको इस पेज पर जाना हैं जिसका लिंक हमने आपको दे दिया है. इस लिंक के माध्यम से आप Google Play Store Download के पेज पर चले जाएगे.
  • गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने के बाद उसको इनस्टॉल कर ले. लेकिन एक जरुरी बात बता दूँ की पहले अपने मोबाइल में app manager में जाकर देख ले कहीं आपने पहले Google Play Store को Disable तो नही कर रखा है. अगर आपने Disable नही कर रखा है तो ही गूगल प्ले स्टोर इनस्टॉल करें.
  • यह सब करने के बाद आपको एक और Applications Download करनी है जिसका नाम google play services. अब आप सोच रहे होगे की इसको कहा से Download करे. इसका भी में आपको लिंक देने वाला हूँ.
  • Google Play Services Apk को डाउनलोड करने के लिए (Google Play Services Download Apk) आप बरेक्ट में जो Google Play Services का लिंक दिया है उस पर क्लिक करे.
  • गूगल प्ले सर्विस डाउनलोड करने के बाद आप इसको Install कर ले.

यह सब step follow करने के बाद आपका Play Store Install या Download हो जाएगा.

उम्मीद करता हूँ की इस लेख के जरिये आप आपना Play Store Download कर पाए होगें. मेरी हर समय यही कोशिश रहती है की मै आपकी हर प्रोब्लम को हल करूं. अगर आपको Play Store Kaise Download Kare”गूगल प्ले स्टोर कैसे इनस्टॉल करें की यह जानकारी पसंद आई तो शेयर जरुर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *