Aadhar Card Download कैसे करे?

Aadhar Card Download कैसे करे – आजकल हर कोई चाहता है की उसका कोई भी काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाए. उसको किसी के पास चक्कर ना काटने पड़े. क्योकि आज के युग में समय का बहुत महत्व है. इसी को देखते हुए आज मैंने सोचा क्यों ना दोस्तों की कुछ मदद की जाए. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपको Aadhar Card Download कैसे करे के बारे में बताने वाला हूँ.

ऐसे बहुत से दोस्त है जिनको Aadhar Card Download” नही करना आता और वह किसी दुकान या कोई CSC Center वाले के पास जाते है अपना आधार कार्ड डाउनलोड करवाने. लेकिन आज में इस पोस्ट के जरिये आपको Step By Step Aadhar Card download Kaise karen के बारे में अच्छे से जानकारी देने वाला हूँ. ताकि आपको घर में आगे किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड बनवाना हो तो किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें – Pan Card Online Status कैसे चेक करे?

Aadhar Card क्या है?

आधार कार्ड से पहले Voter Card ही सब कुछ हुआ करता था. कोई भी काम होता था तो सबसे पहले Voter Card की ही जरूरत पड़ती थी. लेकिन भारत सरकार द्वारा 28 जनवरी 2009 आधार कार्ड को लागू किया था. आधार कार्ड का कार्य संभालने के लिए एक संगठन की स्थापना की गई. जिसको UIDAI के नाम से पहचाना जाता है. इसके बाद से सभी के लिए आधार कार्ड ही सभी कामों के लिए अनिवार्य कर दिया.

हालांकि आप कोई भी ऑनलाइन कार्य करवाते है तो सबसे पहले आपसे आधार कार्ड मागा जाएगा. अगर आप कही पर भी घुमने के लिए जाते है और आपके पास Aadhar Card है तो आपको किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा. आज के युग में आधार कार्ड के बिना कोई भी कार्य नही कर सकते है. ऐसे में चलिए जानते है Aadhar Card download Kaise karen के बारे में.

ये भी पढ़ें – Play Store Kaise Download And Install Kare

Aadhar Card Download कैसे करे?

कई बार क्या होता है की हम CSC Center के द्वारा आधार कार्ड बनवाने ले लिए दे देते है और किसी कारण से आप Aadhar Card नही लेने जाते तो आप Internet के द्वारा भी घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

अगर आप कही घुमने गए और आपका आधार कार्ड और कुछ जरूरती चीजें चोरी हो गई और आपके पास पहचान के के लिए कोई भी Documents नही है. इसी स्थिति में आप Internet के द्वारा आप मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

जरुरी सुचना

आपने नए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप चाहते है की घर पर ही Aadhar Card download करना. तो आपको बता दूँ की नया आधार कार्ड बनने में कम से कम 15 दिन का समय लगता है. अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो 15 दिन Wait करना पड़ेगा.

Step By Step Aadhar Card Download कैसे करे?

STEP – 1

सबसे पहले तो आपको https://uidai.gov.in/ इस Website को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करना है या फिर आप इस लिंक पर क्लीक करके भी आधार कार्ड की Website पर जा सकते है.

STEP – 2

uidai official website पर जाने के बाद आपके सामने इस प्रकार से Page Open होगा.

STEP – 3

इस स्टेप में आपको सबसे पहले My Aadhaar पर क्लीक करना है. Click करना के बाद आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देगे. आपको Download Aadhar पर क्लिक करना है. जैसा की इमेज में दिखाया गया है.

STEP – 4

Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलेगा. अब आप तीन प्रकार से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

  • Aadhaar Number
  • Enrolment ID (EID)
  • Virtual ID (VID)

ये भी पढ़ें – FM Whatsapp क्या है FM Whatsapp कैसे Download करे?

Aadhar Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड बहुत ही आसान है आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होगे आप बहुत ही आसानी से अपना Aadhar Card download कर सकते है.

STEP – 1

सबसे पहले क्या करना है की आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना है और Download Aadhar के आप्शन पर क्लिक करना है.

STEP – 2

Download Aadhar के पेज पर आपके सामने जो तीन आप्शन है उसमे से Aadhaar Number वाले Option को सेलेक्ट करे

  • Aadhaar Number – यहां पर आपको अपने आधार कार्ड के 12 नंबर दर्ज करने है.
  • Captcha Code – Download Aadhar के पेज पर एक captcha कोड दिखाई देगा. इन captcha cod को आपको सही से डालना है.
  • Send OTP – इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है.

STEP – 3

Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके registered number नंबर पर एक OTP आएगा. उस OTP को जैसे इमेज में दिखाया गया ऐसे दर्ज करना है.

STEP – 4

OTP दर्ज करने के बाद नीचें Take a Quick Survey का option आएगा. उसमे आपको एक Option को सेलेक्ट करना है. इसमें यह पूछा गया है की क्या आप फिर से UIDAI website निकालना चाहते है. अगर हां तो yes पर क्लिक करे वरना no वाले आप्शन को select करे.

STEP – 5

अब आपको Aadhar Card download करने के लिए Verify and download पर क्लिक करना है. जिससे आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरते हैं?

Enrolment ID Se Aadhar Card Kaise Download Kare

Aadhar Number के अलावा आप Enrolment ID से भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. Enrolment ID से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे.

STEP – 1

  • सबसे पहले आपको क्या करना है की “Aadhar Card Download” के page को open करना है. उसके बाद Enrolment ID वाले option को सेलेक्ट करें.
  • Enrolment ID – इस विकल्प में आपको 14 अंको की एनरोलमेंट आईडी दर्ज करनी है. जब आपने आधार के आवेदन किया था उस समय आपको एक दी गई थी. उस स्लिप में में 14 अंको की एक Enrolment ID होती है. वह 14 अंक आपको Enrolment ID के Option में दर्ज करने है.
  • Captcha Verification – यहां पर आपको captcha भरना है जो आपको राईट साइड में दिखाई दे रहा है.
  • Send OTP – इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है.

STEP – 2

Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. अब आपको OTP वाले option में OTP दर्ज करना है.

STEP – 3

इस स्टेप्स में अब आपके सामने Take a quick survey का page खुलेगा, यहां पर अपने हिसाब से किसी एक option को select करना है.

STEP – 4

यह सब विकल्प पुरे करने के बाद आपको Verify and download पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका Aadhar Card Download हो जाएगा.

Virtual ID (VID) Se Aadhar Card Kaise Download Kare

STEP -1

बिलकुल वही स्टेप्स हो जो बाकी दो में किया था. सबसे पहले आपको Aadhar Download के Option पर जाना है और Virtual ID को select करना है.

VID Number के विकल्प में आपको 16 अंको की वर्चुअल आईडी दर्ज करनी है. उसके बाद captcha कोड डालना और लास्ट में Send OTP पर क्लीक करना है.

STEP – 2

Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. अब आपको OTP वाले option में OTP दर्ज करना है.

STEP – 3

इस स्टेप्स में अब आपके सामने Take a quick survey का page खुलेगा, यहां पर अपने हिसाब से किसी एक option को select करना है.

STEP – 4

यह सब विकल्प पुरे करने के बाद आपको Verify and download पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका Aadhar Card Download हो जाएगा.

महत्वपूर्ण नोट:

Virtual ID के विकल्प से आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको एक PDF File मिलेगी. जिसको आपको पासवर्ड डालकर Open करना होगा. अगर आपको पासवर्ड पता नही है तो आधार कार्ड की पासवर्ड जानना बहुत ही आसान है.

उदाहरण के लिए अगर आपका नाम SANDEEP और जन्म दिनांक 04/012/1994 है तो आपके नाम के पहले 4 अक्षर Capital Letter और जन्म सन के 4 अक्षर, जैसे आपका पासवर्ड इस प्रकार से होगा SAND1994

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Aadhar Card Download कैसे करे का यह लेख आपको पसंद आया होगा. अगर आपका भी इस लेख को लेकर कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *