Security के चलते Google कभी भी third-party APK install करने के लिए recommend नहीं करता. Play Store से बाहर Apps Download करते हो तो Google इसकी कोई Responsibility नहीं लेता और ना ही हम आपको कभी install apps outside of Google Play के बारे में recommend करते है.
Google Play store Android APK Download करने के लिए trustable resource है. Play store पर 2017 की Report के अनुसार 2.7 Million से भी ज्यादा Android Apps Available है और लगातार इनकी संख्या बढ़ी ही जा रही है.
Google ने बहुत सारे Apps को Play store से remove कर दिया है. Apps Remove करने का common reason है Play Store Policy Violate और इन Apps को आप Google Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि ये apps available ही नहीं है. बहुत सारी Apps को Play Store से इसलिए भी हटाया गया था क्योंकि उनमे Virus थे.
- काम की जानकारी:
- Windows 7 vs Windows 10 कौन-सी बढ़िया है
- We-media Program से पैसे कैसे कमाए
- Google Play Store Account को Logout कैसे करे
जितना हो सके आप Google Play Store से Apps Download करे ताकि आपकी Device Secure रहे. यह कोई जरुरी नहीं Play Store से बाहर Apps Download करने से नुक्सान है बल्कि बहुत सारी ऐसी Apps है जो Play Store पर available नहीं है पर हमारे बहुत काम की है. आपके मोबाइल में प्ले स्टोर काम नहीं करता या शायद आप Play Store से परेशान हो गए हो और कोई अच्छा App Store Find कर रहे हो.
Play Store से Outside Apps Download कैसे करे
मैं आपको वही resource बताऊंगा जिसे मैं खुद इस्तेमाल करता हूँ. Play Store से Outside Apps Download करने के 2 Advantage है.
- App का Older Version मिल जाता है.
- Play Store से Removed apps मिल जाती है
Enable Unknown sources
सबसे पहले आपको अपनी Device में Unknown sources को Enable करना होगा. ताकि आपकी Device को Unknown sources से apps install करने की Permission मिल सके.
- Mobile Settings खोले और Security/Privacy में जाए
- Unknown sources और Verify Application को Enable करे
हो सकता है कुछ नए Mobile में यह Option ना मिले. जब आप apps install करे तब Enable कर सकते है. कुछ मोबाइल में आपको Securiy और कुछ मोबाइल में Additional settings में जाकर Privacy में मिलेगा यह option.
Downloading an app
अब आप इन्टरनेट से कोई भी Apps डाउनलोड करके Install कर सकते है. मैं 2 वेबसाइट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता हूँ जिनका Link नीचे add कर रहा हूँ.
मैंने जो ऊपर 2 वेबसाइट के लिंक दिए है, इन दोनों ही वेबसाइट पर आपको वो सब Apps और Games मिलेंगे जो आप Find कर रहे है. आप अपनी जरुरत के अनुसार सभी Games Download कर सकते हो जो Play Store पर Available है. कई बार हमारे पास Limited Data होता है इसलिए 1 दिन में Game Download नहीं कर पाते, अब आपको ऐसी समस्या Face नहीं करनी पड़ेगी. इन दोनों की सबसे बड़ी खासियत है Apps और website दोनों से apps डाउनलोड कर सकते हो.
Conclusion: क्या आपको Without Play Store Apps Download करने में समस्या आती है? अब आप अपनी जरुरत के हिसाब से APK का Older Version भी Download कर पाएंगे यह Feature Google Play Store नहीं देता. अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Google Play Store के बिना Apps Download कैसे करते है.
ज्यादातर लोग install apps outside of Google Play इसलिए करते है क्योंकि Game का Size बड़ा होता है, Play Store में एक बार Start करने के बाद हम Downloading नहीं रोक सकते. इसी के चलते हमारा बहुत सारा डाटा बेकार चला जाता है तो अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा. अब आप अपने मनपसंद Browser से apps download कर पाओगे.
जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर करना बिलकुल ना भूले. आप कमेंट करके जरुर बताएं क्या आप Google Play के बिना apps download करना पसंद करते है या नहीं.
इसे भी पढ़े:
- Google Play Store को Download और Install कैसे करें
- Google Safe Search क्या है, SafeSearch कैसे इस्तेमाल करे
- Google Play Store नहीं खुल रहा ? कैसे ठीक करे
- Website कैसे बनाए