Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?

Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे – कई बार क्या होता है की हम Redeem Code तो बना लेते है. लेकिन हमे यह नही पता होता की Redeem Code kaise Withdrawal कैसे करते है. क्योकि बिना रिडीम कोड के तो हम Play Store से कोई भी App या Book नही खरीद सकते है. इसलिए कोई भी चीज को Purchase करने से पहले हमे Google Play Store पर Redeem Code को Withdrawal करना ही होगा.

इसलिए आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से Google Play Store Pr Redeem Code kaise Withdrawal करते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूँ. ताकि आपको आगे से Redeem Code Withdrawal करने में कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इससे पहले आपको रिडीम कोड होता क्या है इसके बारे में थोड़ा सा जरुर बताना चाहुगा ताकि आपके मन में चल रहे सभी सवालों के जबाव मिल सकें.

ये भी पढ़ें

Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?

Play Store Kaise Download And Install Kare

Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare

रिडीम कोड किसे कहते है?

Play Store पर बहुत-सी Apps ऐसी होती है. जिसको install करने के लिए हमे पैसे देने होते है. लेकिन हम direct प्ले स्टोर में पैसे नही डाल सकते. इसलिए Play Store में पैसे रिडीम कोड के द्वारा ही डाल सकते है. Google Play Store pr Redeem Code से पैसे डालने को ही रिडीम कोड कहते है.

Google Play Store Pr Redeem Code Kaise Withdrawal Kare

गूगल प्ले स्टोर पर रिडीम कोड को Withdrawal करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ Redeem Code Withdrawal कर सकते है.

STEP – 1

सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको अपने Google Play Store के Account में जाकर Payments & Subscriptions के Option पर Click करना है. जैसा की इमेज में दिखाया गया है.

STEP – 2

Payments & Subscriptions के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा. इसमें आपको Redeem Code Withdrawal करने के लिए दो विकल्प मिलते है. आप चाहे तो Payment Methods में जाकर भी आप Redeem Code Withdrawal कर सकते है. इसके अलावा आप Redeem gift Code के आप्शन को भी सेलेक्ट कर सकते है. जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है.

ये भी पढ़ें

FM Whatsapp क्या है FM Whatsapp कैसे Download करे?

Photo को PDF में कैसे Convert करे?

Computer And Laptop में Temporary Files कैसे Delete करे?

STEP – 3

अब आपको क्या करना है आपने जिस भी UPI Payment App से Redeem Code बनाया. उस रिडीम कोड को Enter Code के साथ पर दर्ज करना है. उसके बाद आपको Redeem के बटन पर Click करना है. जैसा इमेज में दिखाया गया है.

यह सब करने के बाद Play Store के Wallet में जितने पैसे का आपने रिडीम कोड बनाया था. उतना Amount आपको दिखाई देगा.

तो है ना दोस्तों कितना आसान Google Play Store पर Redeem Code को Withdrawal करना. अब आप Play Store के Wallet से Paid Applications, Games, Books को आसानी से Bye कर सकते है, साथ ही साथ आप इन पैसे से अपनी मनपसंद Movies को भी देख सकते है.

अगर दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे यह जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. इस लेख को लेकर आपके भी मन में कोई विचार है तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएं.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *