Android Mobile Me Delete Photo Recover kaise kare – आज के जमाने में सभी के पास एंड्रॉइड मोबाइल है. इसी smart phone में ऐसे बहुत से फीचर है जो हर किसी के समझ से बाहर है. कुछ तो ऐसे फीचर भी है जिनका हम बहुत कम प्रयोग करते है. लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में android mobile को लेकर कुछ खाश टिप्स देने वाले है.
कई बार क्या होता है हम से या हमारे बच्चों द्वारा हमारी कुछ खास वीडियो या फोटो डिलीट हो जाती है. इसके बाद हमे गुस्सा भी आता है. हम इसके अलावा क्या कर सकते है. लेकिन अब आपको निराश होने की जरूरत नही है. आज में आपको android mobile me delete photo recover kaise kare के बारे में बताने वाला हूँ.
ऐसे बहुत से दोस्तों के द्वारा सवाल पूछें जाते है की हम “mobile se delete photo ko kaise recover kare“ या फिर mobile से deleted photos को वापस लाने का तरीका क्या है. तो इन सभी सवालों के जबाव जानने के लिए आप इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहे और जानिए deleted photos ko recover kaise kare के बारे में विस्तार से.
वैसे तो Play Store पर delete photo को recover करने के लिए बहुत सारी app मौजूद है. लेकिन आप अच्छे से किसी भी वीडियो को वापस अपनी गैलेरी में लेकर आना चाहतें है तो आप DiskDigger photo recovery app को install कर सकते है. delete photo को वापस लाने में यह app 100% work करती है. अगर आप भी अच्छे से जानना चाहते है की इस का प्रयोग कैसे करते है तो नीचें बताए गए steps को आपको अच्छे से फॉलो करना होगा. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ gallery se delete photo recover कर सकते है.
ये भी पढ़ें
Play Store में Light & Dark Mode कैसे करे ?
Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?
Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?
Play Store Kaise Download And Install Kare
Vidmate Download Apk New Version 2021
Mobile से Delete Photo Recover करने का तरीका
अगर आप से गलती से कोई भी फोटो डिलीट हो गई है और आप उसे वापिस लेकर आना चाहतें है तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नही है. अब आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स के माध्यम से delete photo recover कर सकते है. तो चलिए दोस्तों जानते है delete huye photo wapas लाने के बारे में.
STEP – 1
सबसे पहले आपको क्या करना है की अपने मोबाइल में Play store को ओपन करके DiskDigger photo recovery app नाम डालकर सर्च करना है. जिसके अभी 100M से भी ज्यादा Install है. इस app को आपको अपने मोबाइल Install करना है.
STEP – 2
DiskDigger नाम की app को इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा. जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है.
STEP – 3
अब आपको क्या करना है की app को ओपन करने के बाद Start Basic Photo Scan के आप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और Popup खुलेगा. इसमें आपको Deny और Allow दो आप्शन दिखाई देगे. आपको Allow के बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके मोबाइल में जितनी भी फोटो है उनको scan किया जाएगा. Scan पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर सभी फोटो show हो जाएगी. अब आप जिस भी फोटो को recover करना चाहते है उसको select करके save कर सकते है.
Conclusion
तो दोस्तों आज आपने सिखा की हम अपने “Android Mobile में Delete Photo Recover कैसे कर सकते है“ के बारे में. उम्मीद करता हूँ की आपको delete huye photo wapas kaise laye के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि और भी दोस्त अपनी जरुरी फोटो या वीडियो अपने फ़ोन में वापिस ला सकें.