Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link kare Step By Step

Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link Kare – आज के जमाने में Pan Card एक बहुत ही अहम Documents बन गया. इसके बगैर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य नही कर सकते है. भारत सरकार ने नियम बनाया है की जिस भी व्यक्ति के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड है तो उनको Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Joda बहुत ही जरुरी है.

अगर कोई भी व्यक्ति अपने Pan Card Ko Aadhar Se Link नही करता है तो उसका पैन कार्ड किसी भी काम का नही रहेगा. इसलिए सभी को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहिए. सभी के मन में सवाल चल रहा है की Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link Kare तो आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिये घर बैठें Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Jode के बारे में Step By Step बताने वाला हूँ.

पैन कार्ड को Permanent Account Number के रूप में जाना जाता है. इसके बिना Banking से जुड़ा कोई भी कार्य नही कर सकते है. यह हर व्यक्ति के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट बन गया है. क्योकि पैन कार्ड एक Income Tax Return File जमा करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. इसलिए आपको भी समय रहते हुए Pan Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare के बारे में जानना चाहिए और अपना पैन कार्ड को आधार से जोड़ना चाहिए. ताकि आने वाले समय में आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें

PVC Aadhar Card कैसे Apply करें?

Aadhar Card Status कैसे Check करे?

Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link kare

अगर आप भी घर बैठें पैन कार्ड को आधार से लिंक करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा. जिसका सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ Pan Card Ko Aadhar Se Link कर सकते है.

पैन कार्ड को आधार से जोड़ा क्यों है जरूरी

अब सभी के अमन में एक सावल जरुर चल रहा है की आखिर Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karna क्यों जरुरी है. तो उनकी जानकारी के लिए बता दूँ की अगर आप किसी कंपनी में कम करते है और आप हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल जमा करवाते है. अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नही करवाया तो आप Income Tax Return File नही जमा कर पाएगे. इसी के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह की आपको बैंक से 50,000 रुपये से अधिक पैसा का लेन-देन करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए समय रहतें हुए पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाएं और हर समस्या से बचें.

Pan Card Ko Aadhar Se Online Kaise Link kare

STEP – 1

सबसे पहले आपको www.incometaxindiaefiling.gov.in Website को ओपन करना. चाहें तो आप इस लिंक पर क्लिक करकें भी सीधे इस site पर जा सकते है.

STEP – 2

इस Website पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खेलेगा. और आपको बहुत सारे Option दिखाई देगे. जैसा की इमेज में दिखाया गया है.

STEP – 3

अब आपको क्या करना है की दूसरें वाले Option पर क्लिक करना है यानी की Link Aadhaar with PAN के विकल्प पर क्लीक करना है. जैसा की आप इमेज में देख पा रहे है.

ये भी पढ़ें

Aadhar Card Download कैसे करे?

Pan Card Online Status कैसे चेक करे?

STEP – 4

Link Aadhaar with PAN के Option पर क्लिक करने बाद जानकारी दर्ज करने का पेज खुलेगा. जिसमे आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, और आपके आधार कार्ड में जो नाम है आपको उनको सही से भरना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर और I agree to validate my Aadhaar details को टिक करकें Link Aadhaar पर क्लिक करना है. जैसा आप देख पा रहे है.

STEP – 5

Link Aadhaar पर क्लिक करने के बाद आपका Pan Card Se Aadhar Link हो जाएगा.

उम्मीद करता हूँ की आपकों Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link kare करे का यह लेख पसंद आया होगा. इस लेख की सहायता से आपने भी पैन कार्ड से आधार लिंक कर लिया होगा. अगर आपको पैन कार्ड को आधार से लिंक करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *