Vaccination Certificate Download Kaise Karen In Hindi

Vaccination Certificate download Kaise Karen – कोविड-19 ने सभी देशों की आर्थिक स्थिति को खराब कर दिया. सभी देश covid-19 की आर्थिक स्थिति को सुधारने में लगे हुए है. इसलिए इससें बचने के लिए सभी को Vaccination कराना बहुत जरुरी है. तभी तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कहना है की दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी बहुत जरुरी है.

covid-19 के बढ़ते हुए मरीजों को देखतें हुए सभी दोस्तों को समय पर vaccine जरुरी लगानी चाहिए. तभी हम इस बिमारी को मात दे पाएंगे. अब बात करते है covid-19 vaccination certificate kaise download karen. कोविड-19 का टीका लगाने के बाद आज सभी लोग whatsapp, facebook और instagram पर Vaccine लगवाने की जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है.

ऐसे में कुछ दोस्तों को पता ही नही है की Vaccination Certificate download कैसे करते है. तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से vaccination certificate kaise download karte hain इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है. ताकि आप भी Social Media पर अपना टीकाकरण सर्टिफिकेट शेयर कर पाए और भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर सकें.

Covid-19 Vaccination Certificate Kaise Download karen

अब दोस्तों आपको वैक्सीन का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते है. इसके बारे में step by step बताने वाल हूँ. आप इन steps को फॉलो करके vaccination certificate download कर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको CoWIN लिखकर या https://www.cowin.gov.in/home इस लिंक पर क्लिक करके CoWIN की site को विजिट करे.

2. इस Site को विजिट करने के बाद आपके सामने image मे दिखाई दे रहा है कुछ प्रकार से है Popup खुलेगा.

3. इसके बाद आपको Register/ Sign In yourself पर क्लीक करना जैसा की image में दिखाया गया है.

4. Register/ Sign In yourself पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलेगा. इसमें आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है. जिस टाइम आपने vaccine लगवाते समय दिया था.

5. मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल में 6 अंको का OTP आएगा. OTP वाले स्थान पर 6 अंको का OTP दर्ज करके Verify & Proceed पर क्लिक करना है.

6. Mobile Number और OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार Page Open होगा. अब आपको क्या करना है जो Certificate का Option है उस पर क्लीक करना है. Certificate के Option पर क्लिक करते ही आपका “टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड” हो जाएगा.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Vaccination Certificate Kaise download Karen के बारे में यह लेख अच्छा लगा होगा. आशा करता हूँ की आप भी इस जानकारी के जरिये अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर पाए होगे. आगे जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *