Aadhar Card Status कैसे Check करे?

Aadhar Card Status कैसे Check करे – अब हर किसी के लिए आधार कार्ड बहुत जरुरी पहचान पत्र बना गया. कोई भी काम हो Aadhar Card के बगैर होना असम्भव हो गया है. अगर आपके पास आधार कार्नड नही है तो आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अगर आपने Aadhar Card बनवाने के लिए आवेदन कर रखा है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Aadhar Card Status Kaise Check Kare के बारे में बताने वाले है.

ये भी पढ़े – Aadhar Card Download कैसे करे?

क्योकि कई बार क्या होता है की हम Aadhar Card बनवाने के लिए तो दे देते है. लेकिन यह नही पता होता की आधार कार्ड कब तक बनकर आएगा. ऐसे में मैंने सोचा क्यों ना घर बैठे aadhar card kaise pata kare bana hai ya nahi”. तो ऐसे में आज इस पोस्ट के जरिये आपको aadhar card status kaise check kiya jata hai के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ.

अगर आपने भी Aadhar Card बनवाने के लिए आवेदन कर रखा है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत खाश होने वाला है. तो आप भी घर बैठे आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.

ये भी पढ़े – Pan Card Online Status कैसे चेक करे?

Aadhar Card Status Kaise Check Kiya Jata Hai

Aadhar Card Status चेक करना बहुत ही आसान है. आपको आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से बहुत ही आसानी के साथ आप Aadhar Card Status Check कर सकते है.

STEP – 1

सबसे पहले तो आपको UIDAI Official Website को ओपन करना है या फिर आप इस लिंक पर https://uidai.gov.in/ क्लिक करके भी सीधे UIDAI की Website पर जा सकते है.

STEP – 2

UIDAI Official Website पर जाने के बाद आपको My Aadhaar पर जाना है. उसके बाद Check Aadhaar Status केआप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की इमेज में दिखाई दे रहा है.

STEP – 3

Check Aadhaar Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से Page Open होगा.

STEP -4

इस Step में आपको सबसे पहले 14 अंको की  Enrolment ID (EID) दर्ज करनी है.

STEP – 5

Date And Time: आपने जिस समय आधार कार्ड के लिए आवेदन था उस समय आपको Acknowledgment Slip दी गई उस पर्ची के अनुसार दिनांक और समय वाले Option में Date And Time डाले.

STEP – 6

Image में जो Captcha दिखाई दे रहा है उस Captcha को टाइप करना है. Captcha डालने के बाद आपको Check Status पर Click करना है. जैसा की इमेज में दिखाया गया है.

अगर आपका आधार कार्ड जेनरेट हो गया है तो आपके सामने Congratulations या Successfully Aadhar Generate का Popup आ जाएगा. अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो Aadhar Card Download कैसे करे इस पोस्ट की सहायता से कर सकते है.

आज हमनें जाना“Aadhar Card Status कैसे Check करे के बारे में. उम्मीद करता इस पोस्ट की सहायता से आप भी अपना Aadhar Card Status Check कर पाए होगे. अगर आपको या लेख अच्छा लगा तो शेयर करने में बिलकुल भी संकोच ना करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *