Hello Learners, क्या आप AdMob इस्तेमाल करते है? अगर नहीं करते तो इस आर्टिकल को पढ़े AdMob क्या है, AdMob पैसे कैसे कमाए. अगर आप AdMob इस्तेमाल करते है तो इस आर्टिकल को Carefully read करे. इस आर्टिकल में आपको AdMob Account Safe रखने के 8 तरीके बताऊंगा,जिसकी मदद से आप अपना “AdMob Account Suspended” होने से बचा पाएंगे.
App बनाने के लिए आपको बहुत सारे Online App Builder मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप Without coding के free एप्प बना सकते है और उससे कमाई भी कर सकते है. आजकल बहुत सारे ब्लॉगर और Youtuber AdMob से ज्यादा कमाई करने के बारे में कुछ अलग-अलग तरह के तरीके बताते है, लेकिन कुछ तरीके तो AdMob Policy Violation कर रहे होते है फिर लोगो को कहते है आप ऐसे करके पैसे कमा सकते है.
- इन्हें भी पढ़े:
- Google Play Console से Apps Unpublish कैसे करे
- Best Blogging Platform कैसे चुने करे
- Gmail में Cc और Bcc का क्या मतलब है
- Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
इन चीजों का सबसे ज्यादा शिकार Newbie App Developer होते है जो पैसों के लालच में आकर AdMob Policy Violation करते है और अंत में सिर्फ एक ही अंजाम होता है AdMob Account Suspended. आप अपना AdMob Account Safe कैसे रख सकते है.
आप अच्छी तरह जानते होंगे 1 इंसान 1 ही AdMob/Adsense अकाउंट बना सकता है. AdMob और Adsense एक दूसरे से linked है, अगर आपका AdMob Account Suspended हुआ तो Adsense Account भी Suspended हो जाएगा. आप भविष्य में कभी भी AdMob और Adsense नहीं बना पाएंगे. इसलिए कुछ भी कदम उठाने से पहले यह बात सुनिश्चित करे क्या आप सही जा रहे है?
इस बात को मैं अच्छी तरह जानता हूँ आजकल कुछ Youtuber चंद Views के लिए Newbie App Developer के साथ Misleading कर रहे है. इसलिए कुछ भी करने से पहले जरुर जान लेना क्या मैं सही कर रहा हूँ? वरना AdMob Account Suspended के बाद पछताओगे. इस Article में यही बताऊंगा की AdMob Account Suspend होने से कैसे बचाए. 8 ऐसे तरीके जो AdMob Account Safe रखने में कारगार साबित होंगे
AdMob Account को Suspend/Disable होने से बचाने के 8 तरीके – How to Safe AdMob Account
अगर आप नीचे बताए गए 8 Tips को सही से Follow करोगे तो काफी हद तक AdMob Account Safe रख सकते हो. तो चलिए सभी को एक एक करके जान लेते है.
1. Read AdMob Policy
सबसे जरुरी चीज होती है Product की Privacy Policy और Terms of Service जिसे हम नहीं पढ़ते है. अगर आप एक बार AdMob Policy को पढ़ लोगे तो काफी हद तक AdMob Account Safe रखने की जानकारी मिल जाएगी. इसलिए मैं आपको Recommended करूँगा एक बार AdMob की Privacy Policy जरुर पढ़ ले. आप यहाँ से AdMob Privacy Policy पढ़ सकते है.
2. Iligial Content & App
आपकी App में ऐसा कुछ भी Content नहीं होना चाहिए जों AdMob Policy Violation करता हो जैसे Hack, Carck और Adult. पिछले कुछ दिनों में मैंने Notice किया था, काफी लोग आपको Whatsapp में Ad लगाकर पैसे कमाने के बारे में बताते है जो बिलकुल गलत है. Packege name से Google को पता चल जाएगा की आपने third party apps में ad लगाए है.
अगर आप Packege name change कर दोगे तो copyrighted app Google Play Store में नहीं डाल पाओगे. Google की New Policy के अनुसार Google Play Store में app publish किए बिना आप उससे कमाई नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करने की कोशिश करोगे तो AdMob Account Suspended हो सकता है. इसलिए आप ऐसा ना करे.
3. Accidental clicks
Accidental clicks का मतलब होता है ad पर गलती से किए जाने वाले clicks. आप ऐसी जगह Ad कभी ना लगाए जहाँ User किसी और चीज पर क्लिक करे मगर क्लिक विज्ञापन पर हो. ऐसा करने पर Invalid click बढ़ेंगे जिससे आपका AdMob Account Suspended होने के chance बढ़ जाएंगे. आप सिर्फ उसी स्थान पर Ad लगाए जहाँ उपयोगकर्ता कोई कोई परेशानी ना हो.
4. Click For Click & Self Click
बहुत सारे लोग पैसा कमाने के चक्कर में क्लिक फॉर क्लिक टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं जिससे कुछ लोग मिलकर एक दूसरे की Ad पर क्लिक करते हैं और कुछ लोग खुद की Ad पर ही क्लिक करते रहते हैं. ऐसा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड होने की बहुत ज्यादा Chance है क्योंकि गूगल कभी नहीं चाहता कि App Developer खुद ही अपनी Ad पर क्लिक करें.
काफी सारे लोग ज्यादा पैसा कमाने के लालच में VPN बगैरा का भी इस्तेमाल करते हैं तो आप ऐसी गलती कभी ना करें, क्योंकि जितने Smart आप है उससे कहीं ज्यादा Smart Google है. अगर आप Click For Click & Self Click technic अपनाते है तो इसे छोड़ दे.
5. Wrong ads placement
यह बात मैं आपको पहले ही बता चुका हूं Ad Placement बिल्कुल सही करें ताकि यूजर को App चलाने में बिल्कुल भी दिक्कत ना आए. कहीं ऐसा ना हो कि यूजर बटन पर क्लिक करें और कई सारी interstitial ads आ जाए.
AdMob की नई Policy कहती है की जब तक आपकी App से Load ना हो जाए तब तक Ads मत दिखाए. बहुत सारे लोग क्या करते है App open करते ही Ads Show करवा देते है, यह बिलकुल गलत है. जितने कम विज्ञापन होंगे यूजर आपकी अप्प उतनी ही ज्यादा पसंद करेंगे. आप जो चीज यूजर को दिखाना चाहते है पहले वो चीज दिखाए उसके बाद ही Ads show करवाए. भर-भर के विज्ञापन डालोगे तो AdMob आपका ही Suspend होगा किसी और का नहीं.
6. Encouraged to click on ads
आप यूजर को Ads पर क्लिक करने के लिए Force नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप AdMob Policy को Violation कर रहे हो, जिससे आपका एडमॉब अकाउंट सस्पेंड हो सकता है. आप कभी भी Ads पर क्लिक करने के लिए ना बोले. कुछ App Developer ऐसा करते हैं कि जब तक ऐड पर क्लिक नहीं करोगे तब तक कुछ भी नहीं खुलेगा. आप ऐसा करते हैं तो अपने एडमॉब अकाउंट को खतरे में डाल रहे हो
7. Fake impression & Multiple ads
कुछ लोग Self clics करते हैं जिससे उनका CTR काफी High हो जाता हैं और CTR को करने के लिए Fake impression Generate करते हैं. इसके लिए ऐसी एप्प बनांते है जहा particular time में ads Show होती रहती है.
ऐसा करके Google के शक के दायरे में आ जाओगे आप क्योंकि Google के पास सारा डेटा होता है कौन-से मोबाइल पर कितनी बार Ad दिखाई दी है. ऐसा करके आप खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हो, जिससे आपका admob account disabled किया जा सकता है
8. Multiple Accounts
कभी भी एक से ज्यादा अकाउंट ना बनाए. यदि आपने गलती से 2 account बना लिए है तो 1 को Cancel कर दे. अगर Google को पता चला 1 ही इंसान 2 अकाउंट चला रहा है तो Google आपके दोनों ही अकाउंट बंद कर सकता है.
जब भी आप 2 AdMob account इस्तेमाल करे तो कभी भी दोनों को same browser ना खोले, हो सके तो दोनों को अलग अलग device का इस्तेमाल करे. पहली बात है 2 AdMob account की जरुरत नहीं पड़ती फिर आप चलाते है तो बच कर रहे.
Conclusion: अब आप “AdMob Account Suspend होने से बचाने के लिए 8 जरुरी Tips” फॉलो जरुर करेंगे. मेरा फ़र्ज़ था AdMob account safe कैसे रखे यह बताने का बाकी आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते है. आपकी एक गलती आपका AdMob account डुबो सकती है. इस बात को आपको पता ही होगा AdMob गया तो adsense भी गया. Google की नई Policy कहती है की अगर आपका AdMob Account Suspend हो गया तो आपको कोई Payment नहीं दी जाएगी.
हाँ ऐसा हो सकता है Payment Generate होने के बाद अगर Account Suspend हो तब आपके chance बन सकते है. Google की तरफ से साफ़ जबाब है आपका account बन तो Payment भी बंद. इसलिए कहता हूँ गलत तरीके अपना कर ज्यादा दिन पैसे नहीं कमा पाओगे. अपने AdMob और Google Adsense account को Safe रखो और Genuine way से पैसे कमाओ.
मुझे उम्मीद है “AdMob account safe कैसे रखे” यह जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे शेयर जरुर करे ताकि बाकी लोग ऐसी गलती ना करे. धन्यबाद
- इन्हें भी पढ़े:
- ब्लॉगर ब्लॉग में Font इनस्टॉल कैसे करे
- वेबसाइट कैसे बनाए
- Windows 7 vs Windows 10 कौन-सी Best है
- Domain Name क्या होता है
Kya ek hi email id se admob app ke liye aur adsence blog ke liye apply kar sakte hai…
Ji Han bilkul aap 1 hi email id se Admob aur Adsense ke liye apply kar sakte hai. iska fayda yeh bhi hai ki dono ki income joint me ek sath aayegi.