Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

क्या आप जानते है Affiliate Marketing क्या होती है: आजकल हर काम Online होने लग गया है, इसलिए बहुत सारे लोगो को रोजगार भी Online मिल गया है. हर कोई Internet पर Search करता है  की internet से पैसे कैसे कमाए. सर्च करने के बाद उनको काफी सारे रिजल्ट भी मिल जाते है लेकिन कोई भी पूर्ण रूप से संतुष्ट  करने वाला आर्टिकल या जवाब किसी को आसानी से नहीं मिल पाता है.

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते है तो एक बात तो साफ़ है की आपने Affiliate Marketing के बारे में जरुर सुना होगा या पढ़ा होगा. बहुत सारे नए internet Users को ये पता नहीं  होता है की Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है? तो आपको हम इस बारे में विस्तार से बताएँगे. Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi, Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye.

affiliate-marketing-kya-hai

Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing किसी भी product को ख़रीदे बिना ही बेचकर पैसे कमाने का एक जरिया है. Affiliate Marketing का असली मतलब ये है की हम किसी Online Product बेचने वाली एक वेबसाइट के product को एक लिंक के द्वारा प्रोमोट करते है और जब कोई भी Customer हमारे लिंक से product को खरीदता है तो वो कंपनी हमें उस product की कीमत का 2% से 20% तक Commission देती है, ये Commission ज्यादा भी हो सकता है. इस प्रक्रिया को ही Affiliate Marketing कहते है.

जैसे की कोई वेबसाइट पर एक मोबाइल 10,000 रूपये का बिक रहा है, अगर वो वेबसाइट Affiliate Marketing को allow करती है तो उस वेबसाइट पर हम एक अकाउंट बना कर उस मोबाइल को प्रमोट कर सकते है. जिसके बाद अगर कोई Customer हमारे Affiliate link से उस मोबाइल को खरीद लेता है तो उस मोबाइल पर ऑनलाइन कंपनी द्वारा 5% कमीशन दिया जा रहा है तो हमें 500 रूपये कमीशन के रूप में मिल जायेंगे.

Affiliate Marketing करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. सबसे पहले हमें इस बात को जानना होता है की हमारा interest किस field में है. जैसे हमारा Interest technology के क्षेत्र में है तो हम उसी प्रकार के Affiliate Marketing program को join करेंगे. Affiliate Marketing program को join करने के बाद में हमें एक Reffer लिंक मिलता है जिसको हम हमारे ब्लॉग, फेसबुक पेज या अन्य किसी जगह पर शेयर कर सकते है. जब कोई व्यक्ति हमारे लिंक के ऊपर क्लिक करके कुछ भी खरीदता है तो हमें कमीशन मिल जायेगा.

आपके दिमाग में एक सवाल जरुर आ रहा होगा की Affiliate Marketing program कौन-कौनसी वेबसाइट allow करती है तो आपको बता दें की Flipkart, Amazon, Hostgator, Bluehost आदि अपने प्रोडक्ट्स या Services को Promote करने के लिए Affiliate Programs चलाती हैं.

जैसे आप टेक्नोलॉजी से जुड़े product को reffer करके पैसे कमाना चाहते हो तो आपको amazon या flipkart पर अपना अकाउंट बना सकते है, उसके लिए हमें Name, Email Id, Address, Mobile Number, Pencard Detail, Blog/Website Url या Facebook पेज, और Payment Details की जरुरत होती है.

अकाउंट बनाने के बाद में Affiliate Marketing Team हमारे account को अच्छी तरह से Check करके approve करती है. अगर हमारा अकाउंट Affiliate Marketing Website के नियमों का पालन करता है तो वो हमें product को शेयर करने के लिए Affiliate लिंक देते है. जिसको हम हमारे ब्लॉग या सोशल मीडिया पेज पर advertisement के रूप में लगाते है. जिसके बाद में जब कोई व्यक्ति उस product में अपना intrest रखता है वो उस पर क्लिक करता है तो Affiliate Marketing के selling page पर चला जाता है.

अगर वो व्यक्ति या कस्टमर वंहा से कुछ भी खरीदता है तो आपको ख़रीदे हुए product का कमीशन मिल जाता है. Affiliate Marketing में दिए जाने वाले हर product का कमीशन पहले से ही निर्धारित होता है. Affiliate Marketing program चलाने वाली कंपनी एक निर्धारित withdrawl लिमिट रखती है. जिससे ज्यादा पैसे हो जाने पर वो हमारे अकाउंट में पैसे भेज देती है.

जैसे की Affiliate Marketing कंपनी की minimum withdrawl limit 3000 रूपये है तो जब आपके Affiliate Marketing से कमाए हुए पैसे 3000 रूपये या उससे अधिक होने के बाद में ही आपको पैसे देती है.

Best Affiliate Marketing वेबसाइट कौन-सी है?

वैसे तो internet पर काफी सारीं वेबसाइट है जो Affiliate Marketing को promote करती है लेकिन हर वेबसाइट भरोसे के लायक हो ये जरुरी नहीं है. इसलिए हम आपको ऐसे Affiliate Marketing वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो fully trusted और एकदम secure है.

1. amazon
2. flipkart
3. snapdeal
4. commision junction
5. clickbank
6. godaddy
7. bluehost
8. hostgator

ये सभी वेबसाइट Affiliate Marketing को प्रोमोट करती है और इनपर Affiliate account बनाकर अपने मनपसंद category के product को reffer करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है.

In Conclusion

Affiliate Marketing का सीधा सा Funda है, बिना कोई Product खरीदे ही उसे बेचकर पैसा कमा सकते है. यानी कहने का मतलब है जो कंपनी Affiliate Marketing allow करती है उनका Product बेचने कुछ Commission मिल जाता है. इस Process म आपको बस Product Promote करना होता है.

मुझे लगता है अब आपको पता लग गया है Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है ? आपको जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गई तो इस आर्टिकल को रबड़ की तरह खीचने से कोई मतलब ही नहीं बनता. मेरी हमेशा कोशिश रहती है की कम समय में सही जानकारी दे पाऊं.

Affiliate Marketing का सीधा सा Funda है, बिना कोई Product खरीदे ही उसे बेचकर पैसा कमा सकते है. यानी कहने का मतलब है जो कंपनी Affiliate Marketing allow करती है उनका Product बेचने से कुछ Commission मिल जाता है. इस Process में बस आपको Product Promote करना होता है.

अगर अब भी आपका Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi, Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye इससे Related Questions है तो जरुर पूछिए.जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करना बिलकुल ना भूले, Thank You

इसे भी पढ़े:

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *