Blogger पर Blog बनाने के फायदे और नुक्सान

Blogger पर Blog बनाने के फायदे और नुक्सान: क्या आप Blogger पर New Blog Start करने के बारे में सोच रहे है? मुफ्त ब्लॉग कैसे बनाए इसके बारे में आपके साथ पहले से ही Article share कर चुका हूँ. जब कोई व्यक्ति Blogger Platform के बारे में सुनता है तो उसे विश्वास नहीं होता की Blogger Platform पर बिलकुल फ्री में ब्लॉग बना सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है.

उन्हें लगता है की अगर कल को मेरा Blog Popular होगा तो Google मुझसे पैसे लेने लग जाएगा. बहुत सारे ब्लॉगर तो आपको इस बात से डरा देते है की Google कभी भी आपका Blog Delete कर सकता है. क्या यह बात सच्च है ? तो पूरा पढ़िए इस पोस्ट को और जान लीजिए Blogger पर Blog बनाने के क्या फायदे और क्या नुक्सान है.

blogger-par-blog-banane-ke-fayde-aur-nuksaan

जब कोई ब्लॉगर आपसे कहता है की Google कभी भी आपका Blog Delete कर सकता है, तब हम सोचने पर मजबूर हो जाते है. क्या ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना सही रहेगा? आज के समय में Free Blog बनाने के लिए Blogger.com और WordPress.com दोनों ही Platform सबसे ज्यादा Famous है. दोनों ही Platform में से Mostly People Blogger Platform ज्यादा पसंद करते है और यही उनकी पहली पसंद भी होती है.

हमे सबसे ज्यादा डर इसी बात का होता है की Free वाली चीज का कुछ ना कुछ तो नुक्सान होता ही है. तो चलिए आखिर जान ही लेते है Blogger पर Blog बनाने के Advantage और Disadvantage क्या है.

क्या Blogger पर Blog बनाना फायदेमंद है ?

आपको पता ही होगा Blogger.com गूगल का प्लेटफार्म है जिसपे आप बिलकुल मुफ्त में ब्लॉग बना सकते हो. इससे आप मुफ्त में ब्लॉग ही नहीं बना सकते बल्कि अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर कुछ पैसे भी कमा सकते है. दूसरी तरफ WordPress.com पर मुफ्त में ब्लॉग तो बना सकते है लेकिन Custom Domain और Ads नहीं लगा सकते. इसका साफ़ मतलब है WordPress.com पर Paid Plan खरीदे बिना आपका Professional Blog नहीं बनेगा.

एक भी पैसा लगाए बिना आप Professional Blog बनाना चाहते है तो Blogger आपके लिए फायदेमंद है. अब हम जान लेते है Blogger Platform पर ब्लॉग बनाने के Advantage और Disadvantage क्या है.

इसे भी पढ़े

Blogger पर Blog बनाने के फायदे

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के कई सारे फायदे है. मैंने नीचे कई सारे टॉपिक कवर किए है.

1. Blogger Is Free

ब्लॉगर बिलकुल एक फ्री प्लेटफार्म है. आपका ब्लॉग जितना मर्ज़ी Popular हो जाए Google आपको एक पैसा भी चार्ज नहीं करेगा. इस बात को आप दिमाग से निकाल ही दो की ब्लॉग Famous होने पर Google आपसे पैसे मांगेगा. यह प्लेटफार्म सभी के लिए लिए बिलकुल फ्री है.

2. Easy to Manage For The Newbie

Newbie Blogger के लिए इसे Manage और set up करना बहुत ही Easy है. आपको ज्यादा से ज्यादा 2-4 दिन लगेंगे इसको अच्छे से समझने में. इसका simple interface बहुत ही है इसलिए इसे चलाना बहुत ही आसान है.

3. Monetize Your Blog With Ad Network

जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे Views आने लगे तब आप Ads लगाकर कमाई भी कर सकते है. एक बात का ध्यान रखे Sub-Domain इस्तेमाल करोगे तो सिर्फ Adsense के Ads ही लगा पाओगे. इसलिए Custom Domain जरुर लगाए अपने ब्लॉग में ताकि मन पसंद Ad Network के ads लगा सको.

4. Custom Domain Support

ब्लॉगर आपको Sub-Domain के साथ-साथ Custom Domain लगाने की भी आज़ादी देता है ताकि आपका Blog Professional लगे. Custom Domain लगाने से Blogspot.com हट जाएगा और उसकी जगह आपका आपका पसंदीदा Domain set हो जाएगा.

  • Sub-Domain: example.blogspot.com
  • Custom Domain : example.com

5. No Need Hosting & Storage

ब्लॉगर के लिए आपको किसी भी प्रकार की Hosting & Storage लेने जी जरुरत नहीं पड़ती क्योंकि इसे Google ने Host कर रखा है. इसका सबसे बड़ा Advantage है आपके ब्लॉग पर जितने मर्जी Visitor आए पर यह कभी Down नहीं होता. इसलिए आप अपने ब्लॉग में जितनी मर्जी Photos डाल सकते है. बस एक बात का ध्यान रखे ज्यादा Photo डालने से आपके ब्लॉग का Loading time बढेगा जिससे Visitor बिलकुल पसंद नहीं करते.

6. Security

Security के मामले में यह Blogger Platform सबसे ज्यादा Secure माना जाता है. इसका साफ़ मतलब है आपका Blog hack नहीं होगा. आपका ब्लॉग आपकी Gmail ID पर टिका हुआ है. अगर आपकी Gmail ID Secure है तो आपका ब्लॉग भी Secure रहेगा.

Blogger पर Blog बनाने के नुक्सान

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के कुछ नुक्सान भी है, जिनके बारे में मैंने नीचे ज़िक्र किया है.

1. Google Can Delete Your Blog

जिस बात का सबसे ज्यादा डर रहता, अगर आप Google की Privacy Policy Follow नहीं करेंगे तो गूगल आपका ब्लॉग Delete भी कर सकता है. Google उन ब्लॉग को कभी Delete नहीं करता जो जिसमे Orignal Content और लोगों के काम की जानकारी हो. कौन-कौन से ब्लॉग डिलीट करता है गूगल जानिए.

  • Copy Paste Blog
    • Adult Content Blog
  • Phishing Blog
  • Hacking & Cracking Blog
  • Violence

आप अपने ब्लॉग में बढ़िया-बढ़िया जानकारी Share करेंगे तो आपको डरने की बिलकुल जरुरत नहीं है. अगर आप दूसरे ब्लॉग से Copy करेंगे, Adult Content डालेंगे,  Hacking & Cracking के बारे सीखाएँगे और हिंसा फैलायेंगे तो आपका ब्लॉग एक दिन डिलीट कर दिया जाएगा. इसलिए कभी भी illegal जानकारी मत डाले आपका ब्लॉग हमेशा Safe रहेगा. समय समय पर अपने ब्लॉग का Backup लेते रहे ताकि Delete होने पर भी आप अपना Blog Recover कर सके.

2. No New Update

Blogger Platform जैसा है वैसा ही देखने को मिलेगा. WordPress की तरह समय समय पर Update नहीं मिलते जिससे हम नए Feature आस नहीं रख सकते है, जैसा है वैसा ही चलाना पड़ेगा. नुफत में वैसे भी और क्या चाहिए.

3. Limited Customization & Control

Blog Customization के लिए आपको Limited Function मिलते है. अपनी पसंद के मुताबिक Blog Customization नहीं कर सकते पर Coding के द्वारा थोड़े बहुत बदलाव कर सकते है. Blogger की तरफ से आपको ज्यादा कुछ नहीं मिलता मतलब साफ़ है जितना मिला है उतने से ही गुजारा करना पड़ेगा. इसमें आपको Full Control नहीं मिलता जिसके चलते थोड़ा डर बना रहता है.

Conclusion: यह था कुछ मेरा Experience जो मैंने आपके साथ Share किया है. आपको बता दूँ मेरा भी एक ब्लॉग डिलीट हुआ था जिसमे मैंने Policy Violence की थी. मेरे जिन ब्लॉग पर मुझे भरोसा है उनको कभी कुछ नहीं हुआ, इसलिए सही ब्लॉग बनाओ कोई नुक्सान नहीं है. अब आपके सभी Doubts clear हो गए होंगे, Blogger पर Blog बनाने के क्या फायदे और क्या नुक्सान है.

अंत में सिर्फ इतना ही कहूँगा Blogger एक अच्छा Platform है, जब आप इसको अच्छे से चलाना सीख जाओ तब Self Hosted ब्लॉग बना सकते हो ताकि Manage करने में दिक्कत ना आए. शुरुआत के लिए यह एक Best Platform है इस पर आप 5 मिनट में ब्लॉग बना सकते हो.

अगर आपका कोई भी Questions है Blogger Platform पर ब्लॉग बनाने के Advantage और Disadvantage को लेकर तो आप Feel Free होकर Comment में पूछ सकते है. धन्यवाद.

इसे भी पढ़े:

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *