गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करें

कई बार हमे Google Play Store को manually install करने की जरुरत पड़ जाती है. अगर आपने गलती से इसे uninstall कर दिया हो, Bug से बचने के लिए previous version वापस install करना चाहते हैं, या शायद आपका Google Play Store काम नहीं कर रहा है और आप बस नया Google Play Store install चाहते हैं. प्ले स्टोर को कैसे इंस्टॉल करें, ताकि आप latest features को इस्तेमाल कर सकें.

गूगल प्ले स्टोर की Android Mobile में क्या भूमिका है इस बात आप अच्छी तरह जानते हो. जब हमारे मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ही नहीं होगा तो Apps download करेंगे कहाँ से? वैसे आपको third party कई सारे app store मिल जाते है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में Apps install कर सकते है.

सभी एंड्राइड मोबाइल में Google Play Store Pre-installed आता है. मोबाइल को Root किए बिना Pre-installed apps को डिलीट नहीं कर सकते. इसमें सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है की आखिर Google Play Store Delete कैसे हो जाता है ? हो सकता है कुछ पुराने मोबाइल में Play Store Deactivate होता हो, लेकिन Completely uninstalled नहीं होता.

सबसे बड़ी बड़ी समस्या यह भी है की Play Store को Shareit बगेरा apps से share भी नहीं कर सकते और Google Play Store यह app मिलेगी नहीं. आखिर कैसे करे Play Store download. इस आर्टिकल में आपको step by step Complete Guide करूँगा ताकि आप फिर से App Store को इनस्टॉल कर सको.

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? How to Download Google Play Store?

सबस पहले आप यह सुनिश्चित करे की आपके मोबाइल में Play Store है या नहीं ? अगर आपके मोबाइल में Play Store already installed हो और सही से नहीं चल रहा है तो इस पोस्ट को पढ़े Google Play Store नहीं खुल रहा, क्या करे ? स पोस्ट को पढने के बाद आपकी समस्या हल हो जाएगी. अगर आपके मोबाइल में प्ले स्टोर है ही नहीं या शायद आप latest version download करना चाहते हो तब यह पोस्ट अंत तक पढ़े.

अब आप अपने मोबाइल की Settings में जाए और Installed apps में देखे Google Play Services installed है या नहीं. अगर इनस्टॉल है तो रहने दे नहीं तो एक और app आपको डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसका जिसका नाम है Google Play Services.

  • सबसे पहले आप इस पेज पर जाए और Google Play Services Download करे.
  • Download करने के बाद Install करे.

इन दोनों apps को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद आपका Play Store सही से काम करने लग जाएगा. एक बात का ध्यान रखे इसके लिए आपके Mobile का Android Versions 4.1 और उससे ऊपर होना चाहिए. तभी आप Google Play Store install कर पाएंगे.

अगर आपका मोबाइल ज्यादा पुराना है तो सायद इसमें कुछ दिक्कत आ सकती है. इसलिए Play Store धीरे-धीरे load होगा. बाकी  ओ बता ही चुका हूँ. Google Play Store आपके मोबाइल में है लेकिन सही से load नहीं हो रहा तो उसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर नहीं खुल रहा ? कैसे ठीक करे. इस पोस्ट को Follow करे. आपकी समस्या 100% Solved हो जाएगी.

Conclusion: मेरी तरफ से हमेशा यही कोशिश रहती है की आपकी समस्या को हल कर पाऊं. उम्मीद करता हूँ Google Play Store को Download और Install कैसे करें, यह Problem भी आपकी solve हो गई होगी. आपको कहीं भी दिक्कत आए तो Comment Box में कमेंट जरुर करे ताकि आपकी समस्या को हल कर पाऊं.

प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें
प्ले स्टोर डाउनलोड करना है कैसे करें
प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं
play स्टोर डाउनलोड
प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे
गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री
प्ले स्टोर एप्प्स डाउनलोड
play store ऐप्स डाउनलोड
जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें
प्ले स्टोर डाउनलोड करना है कैसे करें
प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं
play स्टोर डाउनलोड
प्ले स्टोर एप्प्स डाउनलोड
play store ऐप्स डाउनलोड
play store डाउनलोड करो
प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे
only play store download
play story apps download
play store app download and install
google play services
play store free download for mobile samsung
jio phone me play store kaise download kare

जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे ताकि बाकी लोगो को भी इस आर्टिकल से मदद मिल सके. धन्यवाद

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    • पहले तो यह बताएं किस कंपनी का मोबाइल है आपका ? दूसरी बात आप अपने मोबाइल सही से चेक करे, क्योंकि PreInstalled apps कभी Uninstall नहीं होती. इसलिए ध्यान से देखिए Google Play Store आपके मोबाइल में ही मिलेगा.