Hello Learner, Android Mobile से Google Play Store account को Logout या Remove कैसे करे. Remove करने का मतलब है अपने मोबाइल से Google/Gmail Account को कैसे हटाए. इस Article में आपको Google Play Store और Gmail ID को Logout या Remove करने के बारे में बताऊंगा.
अगर आप Android Mobile इस्तेमाल करते है तो अच्छी तरह से जानते भी होंगे Google account के बिना Play Store और Google की अन्य service इस्तेमाल का नहीं कर सकते. इसलिए Google Gmail account बनाना जरुरी हो जाता है.
Also Read:
- Google Account पर अपना फोटो Set कैसे करे
- Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएँ
- Mobile के लिए Best Cricket Game कौन-सा है
नए मोबाइल में हर कोई Google account को आसानी से login कर लेता है. लेकिन हमे Logout और account remove करने का option नहीं मिलता. Google ने Facebook की तरह ऐसा कोई option नहीं दिया है जिससे आप आसानी से Google account को Logout कर सके.
कई बार हम New Google Account बना लेते है और पुराने अकाउंट को use नहीं करना चाहते तब आप सोचते है पुराने Google account को मोबाइल से कैसे हटाएं. ज्यादातर लोग पुराना मोबाइल खरीदते है या अपना कोई एंड्राइड मोबाइल बेचते है तब वे Google account को Remove ही नहीं करते, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता Mobile से Gmail account remove कैसे किया जाता है.
ज्यादातर लोग तो Google account हटाने के चक्कर में Google app का data clear करते है और कुछ log Mobile Reset करते है. Mobile Reset करने के बाद हमारे मोबाइल की सारी सेटिंग्स तो reset हो जाती है लेकिन इससे हमारा काफी data delete हो जाता है. आज मैं आपको बताऊंगा कैसे आप 1 मिनट से भी कम समय में Google Account को अपने मोबाइल से Remove कर सकते है.
इस पोस्ट में आपको Google account remove करने और New Google Account add करने के बारे में detail में बताऊंगा. आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट को हटा पाएंगे.
Android Mobile से Google Account को कैसे Remove करे
अलग-अलग Brand के Mobile के हिसाब से Function थोड़े इधर-उधर हो सकते है लेकिन Process लगभग same ही रहेगी. किसी के मोबाइल में option Accounts & sync होता है तो किसी में सिर्फ sync. मैं अभी MI Note 5 Pro Mobile इस्तेमाल कर रहा हूँ, तो चलिए अब जान लेते है Hw to remove Google account from android phone.
1. Account & Sync Settings
सबसे पहले आप अपने Mobile Settings में जाए और Accounts & Sync सेटिंग्स पर क्लिक करे. अगर आपको accounts & sync ना मिले तो Accounts या Sync में से कोई एक नाम होगा, जैसे मेरे MI Phone में Accounts category में sync है.
2. Select Google
अब आपके सामने Facebook, Whatsapp Google कई सारे accounts आ जाएंगे जो apps आप इस्तेमाल करते है. इसमें आपको सिर्फ Google पर क्लिक करना है.
3. Pick Google Account
आपने जीतने भी Google Accounts add किए होंगे उन सबकी list आ जाएगी. अब आप जिस Google account को मोबाइल से हटाना चाहते है उस पर क्लिक करे.
4. Remove Account
अब आपके सामने उस account की details आ जाएगी जिसे आपने select किया था. सबसे पहले More पर क्लिक करे और फिर Remove account पर. अब आपसे पूछा जाएगा क्या वाकई आप Google account को delete करना चाहते है ? आप simple Remove account पर क्लिक करे.
Congratulation! अब आपका Google account delete हो गया है. इस प्रकार आप अपने मोबाइल से किसी भी Google account को आसानी से delete कर सकते है. Delete करने के बाद New Gmail Account Add कैसे करे ? उसके लिए नीचे के steps Follow करे.
Mobile में Google Account Add कैसे करे
नया Google Account जोड़ना उतना ही आसान है जितना Google Account Delete करना. नीचे बताए गए steps follow करके आप आसानी से नया Gmail Account अपने मोबाइल Add कर पायेंगे.
1. Open Gmail app
सबसे पहले आप Gmail app open करे. उसके बाद Add Account पर क्लिक करे. अगर आपके सामने Add Account का option नहीं आ रहा है तो Gmail ID के सामने ऐसा ▼ (down arrow ) दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे तो आपको Add Account का option दिख जाएगा.
2. Set up email
Set up email में आपको Google, Outlook, Hotmail और Yahoo जैसे कई option देखने को मिल जाएंगे, इसमें आप Google Select करे.
3. Sign in Google Account
अब आप Gmail ID और Password डालकर Google Account को Login करे. अगर आपको Google account का पासवर्ड याद नहीं है तो इसे पढ़े: Google Account का Password Reset कैसे करे.
Congratulation अब आपका New Gmail Account add हो गया है, तो था ना कितना आसान सा tutorial.
Conclusion: इस छोटे से Article में मैंने आपको Google Play Store account Remove और add करने के बारे में बताया है. जब भी आप अपना पुराना मोबाइल किसी को बेचे तब Google account remove करके ही दें, क्योंकि आजकल किसी पर कोई भरोसा नहीं कौन क्या कर दे.
आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे Google Play Store account को Logout और remove कैसे करते है. अगर आपके सामने किसी भी प्रकार क कोई समस्या आ रही इ तो कमेंट करके पूछ सकते हो. उम्मीद करता हूँ हमेशा की तरह आज भी आपको जानकारी अच्छी लगी होगी,इसलिए इसे शेयर करना बिलकुल ना भूले धन्यवाद.
यह भी पढ़े:
- Screen Pinning क्या होती है, मोबाइल में क्यों करे इसे इस्तेमाल
- Instagram अकाउंट को Deactivate और Delete कैसे करे
- Facebook Video Download कैसे करे
- अनजान नंबर की जानकारी देखने के लिए Truecaller कैसे इस्तेमाल करे